डफरीन के नए अस्पताल में 122 पदों की भर्ती

400 बेड का है रूग्णालय

* विधायक खोडके ने माना पवार और आबीटकर का आभार
अमरावती /दि.8 – जिला स्त्री अस्पताल डफरिन अंतर्गत 400 बेड के नए अस्पताल हेतु 122 पदों को आउट सोर्स से भर्ती को राज्य शासन ने मान्यता दे दी हैं. इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने प्रयास किए थे. पदभर्ती की मान्यता पर विधायक खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबीटकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है.
डफरिन में नई इमारत के लिए 64 करोड का फंड उपलब्ध होते ही प्रशस्त भवन साकार किया गया. पिछले वर्ष सितंबर में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के हस्ते भवन का लोकार्पण भी किया गया. तकनीकी दिक्कतों के कारण भवन क्रियान्वित होने में समय लगा. ऐसे में गत फरवरी से ही विधायक सुलभा संजय खोडके पदभर्ती की मान्यता के लिए प्रयत्नशील रही. नियमित 43 और पहले के 212 ऐसे 255 पद निश्चित किए गए. जिसमें से 177 पद नियुक्ति हो गई हैें. अब नर्सिग, सुरक्षा रक्षक, स्वच्छता कर्मचारी ऐसे कामों के लिए आवश्यक 122 पद आउट सोर्स से भर्ती करने की मान्यता सरकार ने दे दी हैं. डफरीन अस्पताल में मेलघाट के दुर्गम भागों से भी महिला मरीज उपचार के लिए आती हैं. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती भागों से महिलाओं को उपचार के लिए डफरीन लाए जाने का इतिहास हैं. ऐसे में अमरावती स्वास्थ्य सेवाओं में राज्य में दूसरे नंबर पर आ गया हैें.

Back to top button