शिवसेना को लेकर ऐन समय पर आगे टली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने 12 नवंबर की तारीख दी

* ‘तारीख पे तारीख’ के फेर में अटका है मामला
नई दिल्ली/दि.8 – विगत करीब ढाई-तीन वर्षों से शिवसेना के नाम और पार्टी के चुनावी चिन्ह को लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रलंबित रहनेवाले मामले पर सुनवाई एक बार फिर आगे टल गई है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज बुधवार को इस बारे में कोई महत्वपूर्ण निर्णय दिया जाएगा, ऐसी चर्चा कल से ही चलनी शुरु हो गई थी. परंतु अब ऐन समय पर सशस्त्र सुरक्षा दल से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई आ जाने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने अन्य मामलों की सुनवाई को संक्षेप में निपटाने का निर्णय लिया. जिस पर शिवसेना उबाठा के वकील कपिल सिब्बल ने आज विस्तृत सुनवाई करना संभव नहीं रहने पर इसके लिए अगली तारीख देने का निवेदन किया, तो अदालत ने 12 नवंबर की तारीख सुनवाई हेतु तय की. जिसके चलते अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी.
जानकारी के मुताबिक आज शिवसेना से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने जैसे ही सभी मामलों की सुनवाई फटाफट और संक्षेप में करने की बात कही, तो शिवसेना उबाठा के वकील कपिल सिब्बल ने खुद को युक्तिवाद करने हेतु कम से कम 45 मिनट दिए जाने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि, यदि उन्हें आज युक्तिवाद के लिए समय देना संभव नहीं है, तो अदालत द्वारा इस मामले की सुनवाई हेतु कोई अगली तारीख दी जाए और वे उस तारीख पर 45 मिनट में अपना युक्तिवाद पूरा करेंगे. साथ ही सिब्बल ने यह भी कहा कि, आगामी जनवरी माह के दौरान महाराष्ट्र में स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव होनेवाले है. जिससे पहले शिवसेना के नाम व चुनाव चिन्ह को लेकर सुनवाई होना बेहद आवश्यक है. अत: अगली तारीख भी ज्यादा लंबी न दी जाए और जहां तक संभव हो अगली तारीख पर मामले की सुनवाई को पूरा भी कर लिया जाए. जबकि दूसरी ओर शिवसेना का नाम और धनुष्यबाण चुनावी चिन्ह पर कब्जा रहनेवाले शिंदे गुट ने इस सुनवाई को लेकर कोई विशेष जल्दबाजी नहीं दिखाई, बल्कि कहा कि, यदि इस मामले की सुनवाई दिसंबर माह में भी होती है, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई हेतु 12 नवंबर की तारीख तय की और कहा कि, आगामी 12 व 13 नवंबर को इस मामले पर अंतिम युक्तिवाद होगा और दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए पूरा समय दिया जाएगा. ऐसे में अब यह माना जा रहा है कि, 12 व 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में अंतिम युक्तिवाद होने के उपरांत 14 नवंबर तक शिवसेना के नाम व चुनावी चिन्ह को लेकर अंतिम फैसला भी सामने आ जाएगा, जिसका विगत लंबे समय से बडी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है.





