चीफ जस्टिस पर हमले की घटना का दर्यापुर कांग्रेस ने किया निषेध

सांसद बलवंत वानखडे के नेतृत्व में किया प्रदर्शन

* हमलावर कडी कार्रवाई करने की मांग
दर्यापुर/दि.8-सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर एक सिरफिरे ने कायराना हमला किया. इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष व्यक्त किया जा रहा है. यह हमला केवल मुख्य न्यायाधीश पर हीं नहीं, तो संविधान पर हमला करने का प्रयास है, ऐसा आरोप भी किया जा रहा है. इस घटना के निषेधार्थ आज दर्यापुर में कांग्रेस कमेटी की ओर से हाथों पर काली फीत लगाकर महात्मा गांधी के पुतला परिसर में तीव्र निषेध किया गया. सांसद बलवंत वानखडे के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन देकर संबंधित हमलावर पर कडी कार्रवाई करने की मांग की गई. इस आंदोलन में सांसद बलवंत वानखडे, बालासाहेब हिंगणीकर, ईश्वर बुंदले, आतिश शिरभाते, कृषी उत्पन्न बाजार समिती के सभापति सुनील पाटील गावंडे, खरीदी विक्री के उपसभापति प्रभाकर पाटील कोरपे, युवक काँग्रेस के नेता नीतेश वानखडे, गजानन देवतले, दत्ता कुंभारकर, रामेश्वर चव्हाण, बबनराव देशमुख, दिलीप गावंडे, अमोल धर्माले, प्रतीक बुंदले, शिवाजी देशमुख, डॉ. अविनाश ठाकरे, शशांक धर्माले, सागर काले, निशिकांत पाखरे, रामेश्वर ताडेकर, दीपक गवई आदि कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.

Back to top button