75 पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में शुरू हुई रेड

कॉन्फिडन्स समूह पर आयकर का छापा

* नितिन भाई खारा के गो गैस के दफ्तरों पर धडक
नागपुर/दि.8- यहां के प्रसिध्द उद्यमी नितिनभाई खारा के कॉन्फिडन्स समूह पर मंगलवार सबेरे से शुरू हुई आयकर कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रहीं. काफी प्रमाण में दस्तावेज आयकर अधिकारियों ने जब्त किए. उसी प्रकार कम्प्युटर से डाटा भी कलेक्ट करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि नितिन खारे के सीए के आनंदम रेसिडेन्शियल स्थित निवास पर भी आयकर टीम पहुंची हैं. गो गैस सहित अनेक कंपनियों में खारा परिवार निदेशक रहने की जानकारी हैं. यह रेड अगले और दो दिन चलने की संभावना बताते हुए खबर में दावा किया गया कि नागपुर और मुंबई के मिलाकर 150 अधिकारी कर्मी करीब 6 जगहों पर नागपुर में ही कंपनी के कार्यालय और दस्तावेज खंगाल रहे हैं.
नागपुर में रामदासपेठ स्थित मुख्य कार्पोरेट कार्यालय के अलावा धंतोली स्थित कार्यालय और खारा के निवास पर भी आयकर टीम पहुंची हैं. बडे प्रमाण में सीएनजी और पीएनजी का आयात करनेवाली कंपनी के दो हजार से अधिक एलपीजी वितरक, 250 एलपीजी पंप, 35 सीएनजी स्टेशन और 50 प्रकल्प गैस व सिलेंडर उत्पादन केंद्र हैं. मुंबई में भी कंपनी का कार्यालय आयकर विभाग ने खंगाला हैं. खबर है कि देश के अन्य भागों में भी कंपनी से संबंधित प्रतिष्ठानों पर आयकर टीम पहुंची हैं.

Back to top button