एनएसयूआई द्बारा मॉब लिंचिंग का तीव्र विरोध

यूपी की घटना के विरोध में प्रदर्शन

अमरावती /दि.8- युवक कांग्रसे और एनएसयुआई ने यूपी के रायबरेली में दलित युवक की मॉब लिंचिंग के खिलाफ यहां शांतिपूर्ण आंदोलन किया. इसे बिजेपी की मनुवादी नितियों का कारण बताया. बीजेपी के खिलाफ भी इस समय पदाधिकारियों ने निषेध जताया. उसी प्रकार दोनों संगठनों ने देश के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस भूषण गवई पर भरी अदालत में जूता फेंकने के प्रयास का कडा निषेध करते हुए यहां मंगलवार शाम तीव्र प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन मेंं नीलेश गुहे, नितिन काले, पंकज मांडले, सर्वेश खांडे, स्वराज पोटे, रोशन पीठेकर, सुमित मानकर, प्रथमेश गावंडे, सूरज खैरे, प्रतीक धोटे, प्रीतम कुकडे, निशांत पवार, अभिषेक भोसले, साहिल नवरे, क्रिश बिसने, वैभव तानोलकर, प्रज्वल जामनेकर, रोहन अभ्यंकर, दीपेश कुरूमबन्सी, तनय अंबाडकर, नयन गौरखेडे, तेजय पालेकर, शिव पाटिल, श्याम महल्ले, रोशन भोंबाटवार, देवांश घोम, ज्ञानेश्वर लहाने आदि अनेक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

Back to top button