पालकमंत्री बावनकुले सहित पांच विधायक बरी

कोरोना महामारी में किया था भीड को जमा

नागपुर/दि.8- पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले सहित बीजेपी के तीन विधायको और दो पूर्व विधायकों को कोर्ट में एक केस में बरी कर दिया. अन्य आरोपियों में विधायक समीर मेघे, प्रवीण दटके, कृष्णा खोपडे और पूर्व विधायक विकास कुंभारे तथा टेकचंद सावरकर का समावेश हैं. सह आरोपी रमेश चोपडे तथा हितेश रहाटे को भी प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी ने बरी करने का निर्णय सुनाया.
सभी आरोपियों के खिलाफ बगर अनुमति आंदोलन करने का केस और मुकदमा दर्ज किया गया था. संविधान चौक में ओबीसी के मुद्दे पर इन लोगों ने आंदोलन किया था. यह घटना 31 मई 2021 की हैं. जब कोरोना महामारी के कारण कई प्रकार की पाबंदियां लगी थी. जमाव बंदी का आदेश रहने पर भी आंदोलन किए जाने से आरोपियों पर केस और मुकदमा किया गया. आरोपियों का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने सभी को निर्दोष करार दिया. एड. उदय डबले ने पैरवी की.

Back to top button