महाकाल ढाबे का मालिक निकला कुख्यात गुंडा
दो देशी पिस्तौल के साथ काटोल पुलिस ने पकडा

नागपुर /दि.8- काटोल तहसील के गोन्ही शिवार परिसर में होटल महाकाल के संचालक सचिन उर्फ ओमप्रकाश तेजराम गुजवार (32) को काटोल पुलिस ने दो देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया. सचिन गुजवार द्वारा कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश से दो देशी पिस्तौल खरीदे जाने की जानकारी पुलिस के हाथ लगी थी. जिसके चलते पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरु किया था. वहीं सोमवार को मुखबीरों के जरिए काटोल पुलिस को पता चला कि, सचिन ने होटल के पीछे देशी पिस्तौल छिपाकर रखे है, तो पुलिस ने सोमवार की शाम होटल महाकाल पहुंचकर दबिश दी. इस समय होटल के पीछे एक पत्थर के नीचे बनाए गए गड्ढे में छिपाकर रखे गए दो देशी पिस्तौल पुलिस ने जब्त किए. जिसके बाद सचिन गुजवार को आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.
इस समय की गई पडताल में पता चला कि, अपराधिक प्रवृत्ति वाले सचिन गुजवार के खिलाफ इससे पहले भी अलग-अलग शहरों के पुलिस थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध शराब, चोरी व विनयभंग की धाराओं के तहत कई अपराधिक मामले दर्ज है.





