कोल्हापुर में भाजपा पदाधिकारी ने लगाई फांसी

आत्महत्या करने से पहले बेटे के मोबाइल पर भेजा मैसेज

कोल्हापुर/दि.8 – समीपस्थ हातकणंगले तहसील अंतर्गत मौजे वडगांव में भाजपा के पूर्व तहसील महासचिव व पुलाची शिरोली स्थित पतसंस्था के वरिष्ठ अधिकारी रहनेवाले भूपाल कांबले ने मंगलवार को तडके फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खास बात यह रही कि, तडके 3 बजे के आसपास अपने घर से बाहर निकले कांबले ने अपने बेटे के मोबाइल पर संदेश भेजते हुए सभी को खुद का ख्याल रखने की बात कही. अगली सुबह यह संदेश मिलते ही परिवार के सदस्यों ने भूपाल कांबले की खोजबीन करनी शुरु की. जिसके बाद सुबह 11 बजे के आसपास मौजे वडगांव-हेरले गांव के खेत परिसर में एक पेड पर भूपाल कांबले का शव लटकता दिखाई दिया. जिसके बारे में तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया.
पता चला है कि, कुछ दिन पहले पतसंस्था में हुए अपहार के मामले को लेकर हुई मारपीट की वजह से भूपाल कांबले मानसिक तनाव में थे. पुलिस द्वारा मामले की जांच-पडताल की जा रही है.

Back to top button