रक्तदान शिविर एवं चाय पर चर्चा कार्यक्रम सफल
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल

* डॉ. नीलेश चांडक एवं डॉ. सोहम घोरमोडे द्वारा मार्गदर्शन
अमरावती /दि.9 – श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, अमरावती द्वारा रविवार, का ेस्व. श्री रमेशनंद्रजी रामनारायणजी सोनी एवं स्व. कु. हरिना नरेशकुमारजी सोनी की पावन स्मृति में एक भव्य रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम चाय पर चर्चा का सफल आयोजन किया गया. समाजसेवा की भावना से ओत-प्रोत इस शिविर में कुल 54 रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वेच्छा से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं रक्तदान – महादान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था. मंडल ने इस अवसर पर यह संकल्प भी लिया कि यह रक्तदान शिविर अब प्रत्येक तीन माह में एक बार – अर्थात् जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर में नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा.
एड. कुशाल करवा, पीयूष जाजू, अमोल सोनी, शशांक सिकची, सुदर्शन झंवर, गौरव झांवर, संजय भूतड़ा, सीए महेश लढ़ा, भूषण बूब, महेश मालानी, दीपाली मालानी, अनुज करवा, रितेश राठी, प्रीति सोनी, विष्णुकांत सोनी, श्रेयस कलन्त्री, दर्पन नागदा, अभिषेक भंसाली, गोविंद सोनी, गोविंद राठी, मधु राठी, मयूरी राठी, पंकज डागा, गोकुल बूब, प्रणय चांडक, अक्षय पुरकर, आनंद सोनी, डॉ. निखिल सोनी, सुनील मुंधड़ा, अमोल चौधरी, डॉ विजय राठी, सीए गणेश अट्टल, संदीप कासट, सुमित पनपालिया, मोहित सारडा, पुर्वेश राठी, कल्पेश भट्टड़, खुशाल राठी, जय करवा, अभिषेक कासट आदि सभी रक्तदाताओं के प्रति मंडल ने हृदयपूर्वक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया.
* चाय पर चर्चा – युवाओं में हृदय रोग पर उपयोगी संवाद
शिविर के पश्चात आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में कुल 74 प्रतिभागी उपस्थित रहे. इस ज्ञानवर्धक सत्र का विषय था. यूथ एंड हार्टअटैक, टाईम टू एक्ट कार्यक्रम में प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश चांडक ने अत्यंत सरल एवं प्रभावी शैली में युवाओं में बढ़ते हृदय रोगों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया. उन्होंने बताया कि युवाओं में हृदय रोग के लक्षणों को समय रहते पहचानना अत्यंत आवश्यक है. डॉ. चांडक ने गोल्डन ऑवर के महत्व पर भी विशेष रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किसी भी हार्ट अटैक जैसी स्थिति में शुरुआती एक घंटा अत्यंत निर्णायक होता है. रिम्स हॉस्पिटल के डॉ. सोहम घोरमोडे का अत्यंत प्रभावशाली लाइव डेमो प्रस्तुत किया. उन्होंने आपात स्थिति में हृदय गति रुक जाने पर तुरंत दी जाने वाली प्राथमिक सहायता की प्रक्रिया को सरल शब्दों में समझाया.
कार्यक्रम में लगभग 50 लाभार्थियों का ब्लड शुगर एवं बी.पी. परीक्षण किया गया. यह अभियान मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है.इस अवसर पर हरीना नेत्रदान समिति की टीम भी उपस्थित रही. समिति के अध्यक्ष मनोज राठी, डॉ. लोहाना, मुकेश लोहिया, रामप्रकाश गिल्डा आदि ने मरणोपरांत नेत्रदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी तथा नेत्रदान के संकल्प फॉर्म भी भरवाए. उन्होंने नेत्रदान से जुड़ी वह सभी सामान्य शंकाएँ एवं भ्रांतियाँ भी दूर कीं, जो अक्सर लोगों के मन में रहती हैं. सी.ए. शैलेश झवर, सी.ए. गिरीश चांडक, राजेंद्र मंत्री, अशोकुमार सोनी, विजय मुंदड़ा, रिद्धिमा सोनी, अमरचंद मंत्री, विजय राठी, राजकुमार राठी, राजीव मोहता, डॉ. एन. आर. भुड़ता, रामप्रकाश गिल्डा, शरद कासट, मुकेश लोहिया, डॉ. नंदकिशोर लोहाना, राजेंद्र वर्मा, अजय ताके, रुपेश राजगुरे, डॉ. दीपक करवा, गणेश राठी, पीयूष जाजू, पल्लव टवाणी, देवेश मुंधड़ा, शुभम मंत्री, डॉ. मनमोहन सोनी, बोदुलाल सोनी, डॉ. सतीश माहेश्वरी, अक्षय मलानी, कमलकिशोर बूब, संतोष कसट, राजेश आर. चांडक, मोहनलाल साबू, गौरव बियाणी, सी. आर. जाजू, जी. टी. राठी, कमलकिशोर एच. राठी, ओमप्रकाश राठी, सुदर्शन झंवर, गौरव झंवर, महेश मुंधड़ा, डी अंबुलकर, डॉ. राहुल राठी, डॉ. श्यामसुंदर सोनी, महेशकुमार शारदा, अंकुश मंत्री, डॉ. वि भट्टड, जीवन डी. मुंधड़ा, शीतल मो. हेडा, डॉ. माधुरी चांडक, डॉ. विभूति बूब, डॉ. रानी मुंधड़ा, अरुणा राठी, सौ. मधु चांडक, सौ. प्रीति सोनी, डॉ. विजया सोनी, बंकटलाल राठी, गोपालदास राठी, श्रीमती विमला सोनी, सौ. विद्या आर. सोमाणी, डॉ. शोभा बियाणी, श्री आनंद सोमाणी, रोशन राठी, गोकुल बूब, प्रणय चांडक, संजय राठी, पूर्व अध्यक्ष में सुनील मंत्री, मनोज राठी, गोविंद सोमानी, नरेश सोनी, महेंद्र सोनी, एड. आशीष बजाज आदि और सीए धीरज सारडा, महेश मालानी, भूषण बूब, अभिषेक भंसाली आदि उपस्थित थे. इस आयोजन हेतु श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, अध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, उपाध्यक्ष इंजी. पवन कलंत्री, सचिव मोहित सारडा, कोषाध्यक्ष सीए पुर्वेश राठी, सहसचिव प्रकल्प चांडक, संगठन मंत्री अभिषेक कासट, सहसंगठन मंत्री खुशाल राठी, प्रचार मंत्री डॉ. मनमोहन सोनी, सह प्रचार मंत्री शुभम मंत्री, खेलकूद मंत्री आनंद राठी, सहखेलकूद मंत्री शुभम लढ्ढा, कार्यकारणी सदस्य जय करवा, सनत कालाणी, स्वप्निल नावंदर अथक प्रयास किए.





