‘गन्ने के स्थान पर नारियल लगाने’ की संकल्पना क्रियान्वित

कृषि विभाग ने मनरेगा के तहत शुरु की योजना

* किसानों को होगा दोहरा लाभ
अमरावती/दि.9 – कृषि विभाग ने मनरेगा के तहत एक योजना शुरू की है, लेकिन यह योजना किसानों के लिए किसी काम की नहीं है क्योंकि जिले में गन्ने की खेती के लिए कोई रकबा ही नहीं है. इसके बजाय, 322 हेक्टेयर में तटबंधों पर सीताफल, आम, नींबू, चीकू आदि के पौधे लगाए गए हैं.
हालांकि कृषि विभाग ने रोजगार गारंटी योजना से प्राप्त धनराशि से ‘गन्ने के स्थान पर नारियल लगाने’ की संकल्पना को क्रियान्वित किया है, लेकिन जिले में गन्ने का रकबा नहीं है, इसलिए कुछ किसानों ने खेतों में फसलें उगाने और मेडबंदी पर फलदार वृक्ष उगाने का प्रयोग किया है.
* जिले में 322 हेक्टेयर में लागत
जिले के 322 हेक्टेयर क्षेत्र में खेत पर बाग लगाए गए हैं. इसमें किसानों को योजना के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से 100 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है. उन्हें खेतों में फसल और मेड पर फलदार वृक्षों का दोहरा लाभ मिल रहा है.
* ‘मनरेगा’ से 100 प्रतिशत सब्सिडी
मनरेगा’ योजना के माध्यम से बांध पर कृषि विभाग के अनुसार, बाग लगाने वाले किसानों को चरणबद्ध तरीके से 100 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है. इससे किसानों को लाभ होता है और फलदार वृक्षों के माध्यम से उनकी आय बढती है.
* बांध पर पर्याप्त जगह की आवश्यकता
इस योजना के लिए महत्वपूर्ण पात्रता मानदंड तटबंध पर पर्याप्त भूमि वाले किसान हैं, जिनके पास सिंचाई की कार्यशील व्यवस्था है और किसान स्वयं जॉब कार्डधारक हैं. इसी कारण किसान इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं.
* अनुदान चरणों में दिया जाएगा
इस योजना के तहत तटबंध पर फलदार वृक्ष लगाने के लिए श्रम लागत और सिंचाई सामग्री के लिए चरणों में सब्सिडी प्रदान की जाएगी.
* इस प्रकार है बागों का क्षेत्र
आम              241
चीकू              10
नींबू              3.74
सीताफल       39.79़
कटहल            01
बांस                24
* कहां और कैसे करें आवेदन?
आवेदन हेतु संबंधित कृषि अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. सातबारा, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, कृषि प्रमाण पत्र आदि आवश्यक हैं.

किसानों को होगा दोहरा लाभ
किसान खेत में फसल उत्पादन के दौरान मेडबंदी पर फलदार पेड लगा सकते हैं. इससे उन्हें दोहरा लाभ होगा और उनकी आय में भी वृद्धि होगी.
-वरुण देशमुख, उप संचालक, कृषि

Back to top button