महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल की भजन प्रतियोगिता संपन्न

बडनेरा की प्रमोद पोकले टीम प्रथम

अमरावती /दि.9 – महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल अमरावती समूह द्वारा 8 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे ललित कला भवन, छाबड़ा प्लॉट अमरावती में अकोला संभाग की अतिरिक्त सहा. कल्याण आयुक्त श्रीमती वैशाली नवघरे एवं अमरावती के अतिरिक्त कामकार कल्याण अधिकारी सुनील चव्हाण के मार्गदर्शन में गट स्तरीय पुरुष भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस प्रतियोगिता में ललित कला भवन, अमरावती, श्रमिक कल्याण केंद्र, गांधी चौक अमरावती, राधानगर अमरावती, शेगांव नाका अमरावती, नवीवस्ती बडनेरा, संभाजीनगर अचलपुर, दिग्रस, मुर्तिजापुर, जयभारत चौक, यवतमाल आदि कुल 9 केंद्रों की भजनी टीमों ने भाग लिया.इस स्पर्धा में बडनेरा नईबस्ती केंद्र के प्रमोद पोकले संघ ने विजय परम्परा को बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान हासिल कर बाजी मारी.
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह श्री चारुदत्त चौधरी, योग्य कार्यकर्ता पुरस्कार विजेता अ.भा. ग्राहक विदर्भ पंचायत प्रांत की अध्यक्षता में और अध्यक्ष, मनपा अमरावती, अजय लोंढे, संचालक अजय सुरक्षा सेवा अमरावती, सामाजिक कार्यकर्ता भास्कर ढवले और प्रतियोगिता परीक्षक श्याम गवलीकर, प्रो. मनोज विंचुरकर, विद्याताई जायले और अमरावती समूह के अतिरिक्त कामगार कल्याण अधिकारी सुनील चव्हाण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का परिचय एवं अतिथियों का स्वागत कामगार कल्याण अधिकारी सुनील चव्हाण ने किया. कार्यक्रम का संचालन अमरदीप काले ने किया और आभार प्रदर्शन अजय पांडे ने किया जबकि परिणाम सुनील चव्हाण ने पढ़ा. प्रतियोगिता की सफलता के लिए विद्या अंबाडकर, सचिन खारोडे, संजय खेंते, गजानन सोनटक्के, विनोद इंगले, हरीश वैद्य, प्रमोद खडसे, श्रीकांत राठौड़, संतोष कुकड़े, विद्या बनारसे, मंदा कुरवाले, नंदा भोवते, नीलेश कुकड़े, संजय चौधरी, राम अर्धापुरकर आदि ने कड़ी मेहनत की.

*प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम
सर्वश्रेष्ठ पुरुष भजन टीम के रूप में प्रथम क्रमांक कामगार कल्याण केंद्र, नईबस्ती बडनेरा, द्वितीय स्थान कामगार कल्याण केंद्र, दिग्रस और तृतीय स्थान कामगार कल्याण केंद्र, जयभारत चौक, यवतमाल को प्रदान किया गया.सर्वश्रेष्ठ पखावज/तबला वादक के लिए संतोष इंगले को प्रथम, नीलेश बिरहा को द्वितीय और मनोज सम्पले को तृतीय स्थान प्रदान किया गया. जबकि सर्वश्रेष्ठ गायक के लिए राजेश ठाकरे को प्रथम, राजेंद्र शिंदे को द्वितीय और आकाश बावने को तृतीय स्थान प्रदान किया गया. उत्कृष्ट पेटी/हारमोनियम वादक वर्ग में प्रथम हितेश तिनगसे, द्वितीय सुधाकर पांडे और ज्ञानेश्वर कलसकर को तृतीय पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ तालसंच ग्रुप में कामगार कल्याण केंद्र, गांधी चौक, अमरावती में प्रथम स्थान, कामगार कल्याण केंद्र, अचलपुर ने द्वितीय स्थान और कामगार कल्याण केंद्र, मुर्तिजापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.भजनी संघ के विजयी कलाकारों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा चेक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Back to top button