नौकरी की तलाश किए बिना करे उद्योग

पीएसआई गजानन लोकडे का प्रतिपादन

* सनी खडसे फोटोग्राफी एंड फिल्म स्टूडियों का पोटे टाउनशिप में उद्घाटन
अमरावती /दि.9 युवा पीढ़ी को नौकरी के पीछे भागने के बजाय अपने कौशल को पहचानना चाहिए और व्यवसाय के माध्यम से आत्मनिर्भर बनना चाहिए. समय की मांग है कि ऐसी पीढ़ी तैयार की जाए जो न केवल नौकरी करे बल्कि नौकरी देने वाली भी हो, ऐसा कहना था गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक गजानन लोकड़े का, जो पोटे टाउनशिप क्षेत्र में सनी खडसे फोटोग्राफी एवं फिल्म स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
उन्होंने आगे कहा कि जीवन में मिले अवसरों का भरपूर लाभ उठाने का हुनर रखने वाले ही सफल होते हैं.हर युवा को ईमानदारी, कड़ी मेहनत और लगन के बल पर इंडस्ट्री में एक नया अध्याय लिखना चाहिए.आज व्यवसाय के नए अवसर उपलब्ध हैं और अगर हम अपनी क्षमता और कौशल के अनुसार व्यवसाय शुरू करें, तो हमें सफलता अवश्य मिलेगी.सनी खडसे ने बहुत कम उम्र में फोटोग्राफी का व्यवसाय शुरू किया है और आधुनिकता को अपनाकर इस क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है, इसलिए गजानन लोकड़े ने भी युवाओं से सनी खडसे का अनुसरण करने की अपील की.
इस अवसर पर पत्रकार मंगेश तायड़े, सप्तरंग क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र तुले, स्टूडियो संचालक सनी खड़से, प्रमोद खड़से और अन्य गणमान्य उपस्थित थे. विजयादशमी की पूर्व संध्या पर, गणमान्यों द्वारा फीता काटकर स्टूडियो का उद्घाटन किया गया.सनी खड़से के सफल भविष्य की कामना करते हुए अनेक लोगों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, रिश्तेदार और मित्रगण उपस्थित थे. उद्यमी सनी खडसे ने इस नई पहल के माध्यम से युवाओं के समक्ष आत्मविश्वास, नवाचार और उद्यमिता का एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है.

Back to top button