शहर की स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा का दौरा

पंचवटी, पीडीएमसी, होलीक्रास शाला में की स्वच्छता की समिक्षा

* झोन अधिकारी व स्वच्छता कर्मियो को दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती /दि. 9 – शहर की स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने शहर के विविध क्षेत्रो में भेट देकर स्वच्छता की समिक्षा की जिसमें पंचवटी, पीडीएमसी, होलाक्रास शाला तथा कैम्प रोड स्थित आयएमए हॉल परिसर का समावेश था. भेट के दौेरान आयुक्त सौम्या शर्मा ने कचरा व्यवस्थापन, गिला-सुखा कचरा विभाजन, डपिंग स्तर की स्थिती की समिक्षा की और संबंधित झोन अधिकारी, स्वच्छता निरिक्षक व विभागिय कर्मचारियो को परिसर मेें स्वच्छता रखने व समय पर कचरा उठाकर व्यवस्थापन करने के आवश्यक निर्देश दिए.
इस अवसर पर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने नागरिको से आवाहन किया की स्व्च्छता की जबाबदारी सभी की हैं. नागरिक कचरा रास्त ेपर न डाले, गिला व सुखा कचरा अलग-अलग कर मनपा के वाहनो में डाले. शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए मनपा प्रशासन को सहकार्य करें. शहर में स्वच्छता को लेकर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा द्वारा किए गए दौरे को लेकर शहर में स्वच्छता व्यवस्था और भी मजबुत होने की अपेक्षा नागरिको द्वारा व्यक्त कि जा रही हैं. इस समय अतिरिैक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, वैद्यकीय अधिकारी ( स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, जेष्ठ स्वास्थ्य निरिक्षक विजय बुरे, स्वच्छ भारत मिशन मनपा समन्वयक श्वेता बोके, व स्वास्थ्य निरिक्षक तथा मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button