कल नागपुर में सकल ओबीसी मोर्चा मे सहभाग ले
प्रवीण पेटकर का आवाहन

अमरावती/दि.9 – राज्य के मराठा समाज के दबाव में आ कर ओबीसी प्रवर्ग से आरक्षण देने वाला 2 सितंबर का शासन निर्णय रद्द करने की मांग को लेकर कल सकल ओबीसी मोर्चा का आयोजन सुबह 11 बजे यशवंत स्टेडीयम से संविधान चौक तक किया गया है जिसमें हजारो की संख्या में ओबीसी, व्हीजेएनटी, एसबीसी बंधुओ से सहभाग लेने का आवाहन ओबीसी जन मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रवीण पेटकर ने किया. वे स्थानीय शासकीय विश्राम भवन में ओाबीसी जनमोर्चा व ओबाीसी आरक्षण संघर्ष समिति बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक में सर्वप्रथम मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई पर हुए हमले का निषेद व्यक्त किया गया. इस अवसर पर विधायक गजानन लवटे का संजय वर्हेकर के हस्ते महात्मा फुले व सावित्रीदेवी फुले की प्रतिमा भेट देकर स्वागत किया गया. इस समय इंजि. अनुप खाजबागे, तुषार वाढोणकर, संजय वर्हेकर, प्रचार प्रमुख एड. प्रभाकर वानखडे, प्रा. रूपेश फसाटे, विलास इंगले, प्रमोद गवई, प्रभाकर काले आदि उपस्थित थे.





