हडताल के बावजूद सर्वत्र सप्लाई जारी
बिजली कंपनियों की तीन दिवसीय हडताल

* दोपहर तक कहीं से भी खंडित की शिकायत नहीं
* 7 संगठनों का समावेश, महावितरण ने की व्यापक पर्यायी व्यवस्था
अमरावती/दि.9 – सरकारी बिजली कंपनी महावितरण द्वारा 7 कर्मचारी संगठनों की आज से शुरु हुई तीन दिवसीय हडताल को देखते हुए की गई पर्यायी व्यवस्था दोपहर तक चाकचौबंद रहने के साथ जिले में कहीं भी आपूर्ति खंडित होने की शिकायत नहीं मिल थी. हडताल में अमरावती परिमंडल के 4 हजार अधिकारी-कर्मियों में से अधिकांश ने हिस्सा लिया था. तथापि कहीं भी समाचार लिखे जाने तक कोई दिक्कत आने की खबर नहीं थी. बिजली कंपनी ने दावा किया कि, उसने हडताल से निपटने के लिए पर्यायी इंतजाम करने के साथ आऊट सोर्स से बिजली सप्लाई सुचारु रखने के प्रयत्न चालू रखे हैं.
* कंपनी ने की जोरदार तैयारी
महावितरण के कथित निजीकरण के विरोध में मान्यताप्राप्त 7 संगठनों ने तीन दिनों की हडताल की सूचना दे रखी थी. जिससे आपातकालिन नियोजन बुधवार को ही पूर्ण कर लिए गए. गंभीर कारण बताए बगैर सभी की छुट्टियां रद्द कर अधिकारी और कर्मचारियों को सेवा पर आने कहा गया. इसके अलावा कंपनी ने आऊट सोर्स और ठेकेदारों व कर्मचारियों के माध्यम से बिजली आपूर्ति सुचारु रखने स्थानीय कार्यालय और उपकेंद्रों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया. जिससे गुरुवार दोपहर तक कहीं से भी बिजली खंडित होने का समाचार नहीं मिला था. बिजली कंपनी ने यह भी दावा किया कि, कहीं सप्लाई में खंड पडने की सूचना पर भी तुरंत एक्शन की सारी तैयारी महावितरण ने कर रखी है.
* यह सब व्यवस्था रेडी
ट्रांसफार्मर, बिजली लाइन और अन्य साधन सामग्री, मानव संसाधन व वाहनों सहित तैयार रखी गई है. साथ ही केबल, ऑइल, बिजली के खंभे, फीडर पीलर्स, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, ट्रांसफार्मर और वाहन विविध कार्यालयों में तैयार रखे गए.
* सीधे भर्ती वाले होंगे बरखास्त
बिजली कंपनी ने समय-समय पर कर्मचारी संघों से चर्चा की. उसी प्रकार उनकी आज से शुरु हुई हडताल को अवैध घोषित कर कार्रवाई की तैयारी छेड दी है. जिसके अनुसार हाल ही में भर्ती हुए कर्मचारी हडताल में शामिल होने पर सीधे बरखास्त कर दिए जाएंगे. उसी प्रकार संविदा अर्थात ठेका कर्मी भी तीन वर्ष से कम सेवा रहने पर हडताल पर गए तो रद्द हो जाएंगे. उसी प्रकार नियमित हुए कर्मचारियों के हडताल में शामिल होने की दशा में उनकी सेवा खंडित करने की कार्रवाई होगी.
* हर घंटे मुख्यालय को सूचना
आपातकालीन योजना अंतर्गत मुख्यालय और अमरावती परिमंडल कार्यालय में विशेष कंट्रोल रुम शुरु किया गया है. जहां से प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही है, ऐसी जानकारी देते हुए सरकारी बिजली कंपनी ने बताया कि, बैक फीड से भी आपात स्थिति में बिजली सप्लाई जारी रखने के बारे में सभी तैयारी और व्यवस्था रेडी है.





