तलवार, चाकू और लोहे के पाईप से जानलेवा हमला

दोनों गुटों के 6 लोग घायल, 9 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

* 4 आरोपी गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी
* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के शिवएकता चौक की घटना
अमरावती /दि.9- पूराने विवाद पर से पडोस में रहनेवाले दो परिवारों के बीच मंगलवार 7 अक्तूबर की रात 11 बजे के दौरान सशस्त्र संघर्ष हुआ. तलवार, चाकू और लोहे के पाईप से किए गए इस जानलेवा हमले में 6 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों परिवार के 9 सदस्यों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक परिवार के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं. जबकि 5 अन्योें की तलाश जारी हैें. यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले शिवएकता चौक में घटित हुई. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल जयस्वाल, नरेंद्र उर्फ लालू जयस्वाल, देवा जयस्वाल और आदित्य जयस्वाल हैं. जबकि फरार आरोपियों के नाम पप्पू उर्फ पुरूषोत्तम दिवान, शुभम दिवान, चेतन दिवान और एक महिला हैं.
शिवएकता चौक निवासी पुरूषोत्तम महावीरप्रसाद दिवान (66) द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उनका पडोस में रहनेवाले अनिल रामधार जयस्वाल (45) के बीच वर्ष 2021 से पूराना विवाद है. इस विवाद के कारण दोनों पर पहले से मामले दर्ज हैं. 5 अक्तूबर की रात 9.30 बजे के दौरान पुरूषोत्तम के बेटे चेतन का सुरज उर्फ बाबू जयस्वाल के साथ पूराने मामले पर से मामूली विवाद हो गया था. इस बाबत शिकायत की गई थी. 7 अक्तूबर की रात 11 बजे के दौरान दिवान परिवार घर में मौजूद था तब अनिल जयस्वाल, नरेंद्र जयस्वाल, सूरज जयस्वाल, देवा जयस्वाल और आदित्य जयस्वाल हाथों में तलवार, चाकू और लोहे पाईप लेकर पुरूषोत्तम दीवान के घर के सामने पहुंचे और गालीगलौच करने लगे. तब पुरूषोत्तम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तब जयस्वाल परिवार के सदस्यों ने मारपीट शुरू कर दी. सुरज जयस्वाल ने पुरूषोत्तम के बेटे चेतन के सीर पर तलवार से वार किया और नरेंद्र जयस्वाल ने शुभम दीवान पर लोहे के पाईप से हमला कर दिया. वहीं अनिल जयस्वाल और देवा जयस्वाल ने भी पुरूषोत्तम दीवान और उसके दोनों बेटों के साथ पाईप से मारपीट की. मारपीट शुरू रहते पुरूषोत्तम की पत्नी झगडा छूडाने के लिए बीच में गई तब उसके सीर पर भी पाईप मारकर उसे घायल कर दिया. आदित्य जयस्वाल हाथ में चाकू लेकर पुरूषोत्तम की तरफ मारने दौडा तब पुरूषोत्तम द्बारा बचाव करने का प्रयास कर उसके हाथों में चोट आ गई. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने जयस्वाल परिवार के पाचों सदस्यों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 189 (2), 191 (2), 191 (3), 353, 115 (2) के तहत मामला दर्ज किया हैं.
वहीं अनिल जयस्वाल द्बारा दर्ज की गई शिकायत में आरोप किया गया हैं कि 4 वर्ष पूर्व पुरूषोत्तम दीवान ने उसके और उसके भाई नरेंद्र जयस्वाल के साथ विवाद कर पुलिस में शिकायत दर्ज की थी. वह प्रकरण आज भी न्यायालय में शुरू हैें. उसी कारण पर से पुरूषोत्तम दिवान, उसकी पत्नी, उसके बेटे शुभम दीवान, चेतन दीवान यह हमेशा अनिल और उसके भाई के साथ विवाद करते है. 7 अक्तूबर की रात 11 बजे के दौरान अनिल जयस्वाल घर पर खाना खा रहा था तब उसे बाहर से झगडे का आवाज सुनाई देने से वह और उसका भाई घर के बाहर निकले तब उन्हें अनिल के भाई सूरज के साथ पुरूषोत्तम दिवान हाथ में लाठी लिए और शुभम और चेतन हाथ में चाकू लेकर गालीगलौच करता हुआ और कोर्ट में जारी केस पास लेने धमकाते हुए दिखाई दिए. अनिल और नरेेंद्र जयस्वाल उन्हें समझाने गए तब दीवान परिवार के सदस्यों ने सूरज पर हमला कर उसे घायल कर दिया. साथ ही अनिल, उसके भाई देवा और नरेंद्र जयस्वाल को लाथो-घूसों से मारपीट की. सूरज पर चाकू और तलवार से हमला किए जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही देवा और नरेंद्र जयस्वाल भी इस हमले में घायल हो गए. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने पुरूषोत्तम दीवान, उसकी पत्नी, दोनों बेटे शुभम और चेतन दीवान के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 115 (2), 353, 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया हैं. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस आगे कर रही हैं.

Back to top button