ठेका कर्मियों को वापस काम पर लें
आजाद पार्टी की मांग, आयुक्त को निवेदन

अमरावती /दि.9 – आजाद समाज पार्टी कामगार सेल के मंगेश वानखडे ने महापालिका के दमकल विभाग के संविदा अर्थात ठेका कर्मियों को पूर्ववत काम पर लेने की मांग आज दोपहर मनपा आयुक्त को निवेदन देकर की. इस समय वानखडे के साथ अनेक कार्यकर्ता और विशेषकर कामगार भी मौजूद थे.
तीन पेज के निवेदन में दमकल विभाग से हटाए गए ठेका वाहन चालक जावेद खान, राजू शेंडे, मोहम्मद जुबेर, अहमद रशीद, अब्दुल इमरान, शेख अमीन, आकाश राऊत आदि को दोबारा काम पर रखने की मांग की गई. निवेदन के अनुसार इन लोगों के राजनीतिक पार्टी में शामिल होने के कारण उन्हें हटाया गया. ऐसे में आजाद पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि, उक्त लोगों को उनकी पार्टी में शामिल नहीं किया गया है. मांग पूरी न होने पर आजाद पार्टी और भीम आर्मी तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी निवेदन में दी गई.





