भातकुली में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित
आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर

अमरावती /दि.10 – राज्य चुनाव आयोग ने अमरावती जिले में जिला परिषद (ज़ेडपी) और पंचायत समिति (पीएस) आम चुनाव 2025 के लिए मतदाता सूचियों की अनुसूची की घोषणा की है. तदनुसार, भातकुली तहसील के मतदाताओं के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है.
राज्य चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, ज़िला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए समूहवार तैयार की गई मतदाता सूचियां 8 अक्टूबर 2025 को जारी कर दी गई हैं. यह सूची भातकुली तहसील के नागरिकों और संबंधितों के अवलोकनार्थ तहसील कार्यालय, भातकुली और पंचायत समिति कार्यालय, भातकुली में उपलब्ध है. इस मसौदा मतदाता सूची पर आपत्तियां या सुझाव दर्ज कराने के इच्छुक लोगों के लिए 14 अक्टूबर 2025 तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इच्छुक नागरिक अपनी आपत्तियां लिखित रूप में तहसील कार्यालय, भातकुली में समय सीमा से पहले प्रस्तुत करें. प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद, मतदान केंद्रों और मतदान केंद्रवार अंतिम मतदाता सूची 27 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी, ऐसा भातकुली तहसीलदार ने बताया.





