अमरावती में फोटोग्राफी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं दिवाली उत्सव 16 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
सांस्कृतिक भवन में स्वयं सहायता समूहों एवं व्यापारियों के स्टॉल होंगे आकर्षण

अमरावती /दि.10 – अमरावती महानगरपालिका एवं विधिमंत्र संस्था के सहयोग से एक भव्य फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 16 अक्टूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे सांस्कृतिक भवन में होगा और इस कार्यक्रम में शहर के जाने-माने कलाकार, फोटोग्राफर एवं नागरिक उपस्थित रहेंगे.
इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता को अमरावती शहर एवं आसपास के फोटोग्राफरों से बहुत उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है. शहर एवं जिले के जाने-माने फोटोग्राफरों ने विभिन्न विषयों पर तस्वीरें प्रस्तुत की हैं. इस प्रतियोगिता में अमरावती में गणेश उत्सव, अमरावती का शहरी एवं सांस्कृतिक सौंदर्य, प्रकृति एवं वन्य जीवन-अमरावती क्षेत्र जैसे विषयों पर तस्वीरें शामिल हैं और इस प्रदर्शनी में कई आकर्षक तस्वीरें देखने को मिलेंगी. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर के उभरते और पेशेवर फोटोग्राफरों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. आयोजक संस्थाओं ने फोटोग्राफी के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है. अमरावती महानगरपालिका और विधिमंत्र संस्था की ओर से सभी फोटोग्राफरों, कला प्रेमियों, विद्यार्थियों और नागरिकों से 16 अक्टूबर, 2025 से 1 नवंबर, 2025 तक आयोजित इस प्रदर्शनी में शामिल होकर फोटोग्राफी की कला का आनंद लेने और शहर के प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करने की अपील की गई है.
महापालिका आयुक्त श्रीमती सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि इस तरह की कला प्रदर्शनियां शहर के युवाओं को प्रेरित करती हैं और उनकी प्रतिभा को सही दिशा प्रदान करती हैं. अमरावती का सांस्कृतिक और कलात्मक वैभव ऐसी गतिविधियों से और समृद्ध होता है. इस बीच, इस पहल को लेकर 8 अक्टूबर, 2025 को महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में दिवाली उत्सव, फोटोग्राफी प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के आयोजन, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय व्यापारियों की भागीदारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई. प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी रखी जाएगी. सभी तस्वीरों की जांच निर्णायकों के एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा की जाएगी.
* स्टॉल लगाने के इच्छूकों से अपील
इस बीच, दिवाली उत्सव की पृष्ठभूमि में, 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सांस्कृतिक भवन क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, विभिन्न व्यापारियों के स्टॉल और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाएंगी. स्टॉल लगाने के इच्छुक लोगों से अमरावती महानगरपालिका के बाज़ार लाइसेंसिंग विभाग से संपर्क करने की अपील की गई है. इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और दिवाली उत्सव की गतिविधियों से अमरावती में एक रंगारंग सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण होगा और कला, उद्यमिता और सामाजिक सहभागिता का संगम देखने को मिलेगा.
* यह कला, संस्कृति और सामाजिक एकता का संगम
मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से अपील की कि अमरावती महानगरपालिका द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और दिवाली उत्सव शहर के नागरिकों के लिए कला, संस्कृति और सामाजिक एकता का एक सुंदर संगम होगा. इस माध्यम से फोटोग्राफरों को अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, वहीं दिवाली उत्सव में स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय व्यापारियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिलेगा. शहर के कलाकारों, उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को 16 अक्टूबर, 2025 को सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली इस भव्य प्रदर्शनी में उपस्थित होकर प्रोत्साहित होना चाहिए.
जो नागरिक सांस्कृतिक भवन क्षेत्र में स्टॉल लगाना चाहते हैं, उन्हें तुरंत मनपा के बाजार लाइसेंसिंग विभाग से संपर्क करना चाहिए. आपकी भागीदारी ही इस पहल की वास्तविक सफलता होगी.
इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त योगेश पिथे, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, सहायक आयुक्त भूषण पुसाटकर, सहायक आयुक्त धनंजय शिंदे, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, बाजार लाइसेंसिंग विभाग के सहायक आयुक्त दीपक खाडेकर, उदय चव्हाण, देवदत्त कुलकर्णी उपस्थित थे.





