‘जानवानी होम डेकोर’ को अभिनेत्री ईशा कोपीकर ने दी सदिच्छा भेंट

बजाज परिवार ने किया भव्य स्वागत

* एशियन पेंट्स रॉय गिल्झ का सर्वाधिक सेल करने वाला एकमात्र प्रतिष्ठान
अमरावती/दि.10 -एशियन पेंट्स के रॉयल गिल्झ का सर्वाधिक सेल करने वाले प्रतिष्ठान ‘जानवानी होम डेकोर’ को अभिनेत्री व राजनेत्री ईशा कोपीकर ने भेंट गुरुवार को सदिच्छा भेंट देकर बजाज परिवार का अभिनंदन किया. ईशा कोपीकर शहर में पहली बार पधारी थी. स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट चौधरी चौक के होटल आदर्श समीपस्थ ‘जानवानी होम डेकोर’ में गुरुवार की शाम 7 बजे अभिनेत्री ईशा कोपीकर प्रमुखता से उपस्थित रही. उन्होंने सर्वप्रथम प्रतिष्ठान में कदम रखते ही बजाज परिवार के सदस्य गोविंदराम बजाज, रोशन बजाज, आकाश बजाज, हर्षद बजाज, लकी माखिजा, डैनी बजाज के साथ एशियन पेंट्स के विशाल कुमार, संदीप दवने, वैभव वर्‍हेकर द्वारा उनका पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तु देकर स्वागत एवं सत्कार किया गया. अभिनेत्री ईशा कोपीकर ने पश्चात एशियन पेंट्स के रॉयल गिल्झ का लोकार्पण किया, साथ ही प्रतिष्ठान की सेवाओं को निहारा.
एशियन पेंट्स के बेस्ट सर्विस और ऑर्गनाईज्ड शॉप विथ डिस्ल्पे में महारत हासिल कर चुके जानवानी होम डेकोर के छोटे डिस्ट्रीब्यूटर्स का अभिनेत्री के हाथों उपहार देकर सत्कार किया गया. इसके साथ ही सभी ने उनके संग सेल्फी का आनंद लिया. इस समय उन्होंने जानवानी होम डेकोर द्वारा दी जाने वाली हर सेवाओं की बेहरतरीन व्यवस्था के लिए की सराहना की. शहर में विगत 40 वर्षों से पेंट्स के व्यवसाय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जानवानी पेंट्स ने अब अपनी सेवाओं का विस्तार किया. जिसमें विगत 7 सालों से नयी नयी सेवाएं जुडने लगी है. जिसमें मुख्य रुप से से पेंट्स के साथ होम डेकोर से संबंधित सेवाओं का भी समावेश है. बता दें कि ‘जानवानी होम डेकोर’ में दी जाने वाली विविध सेवाओं का इससे पूर्व भी कई अभिनेत्रियों ने लोकार्पण किया है, जिसमें अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी, प्रज्ञा भोरे, पूजा सावंत, स्मिता गोंदकर ने भी उपस्थिति दर्ज की थी. जानवानी पेंट्स में ग्राहकों को पेंट्स के अलावा सेनेटरी, बाथ फिटिंग, टेक्चर, वॉल पेपर, वॉट प्रुफींग, वुड फिनिशिंग जैसी सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध होती है. कार्यक्रम में नंदू कलंत्री, वीरू शर्मा, धनंजय अग्रवाल, राजू गुप्ता, सलीम, शेख अन्वर, रामनवल यादव, विवेक यादव, शेख रफीक, नरेंद्र शेलके, कमरुद्दीन मन्सुरी, आकाश यादव, रोशन पांचे, विजय मोहकार, लड्ढा, समीर अग्रवाल, मोहन ढोरे, जनसेवक मूलचंदानी, शेख जावेद, अभिषेक श्रीवास के साथ शहर के गणमान्य बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button