राजनीतिक दल में प्रवेश से 7 दमकल कर्मियों की नौकरी खतरे में

6 ठेका कर्मियों को काम से हटाया, एक को शोकॉज नोटिस जारी

* मनपा के सामान्य प्रशासन विभाग की कार्रवाई, मचा हडकंप
अमरावती /दि.10 – मनपा के अग्निशमन विभाग में कार्यरत 7 कर्मचारियों द्वारा एक राजनीतिक दल में प्रवेश किए जाने की जानकारी सामने आते ही उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरु की गई है. जिसके तहत सामान्य प्रशासन विभाग ने 6 ठेका नियुक्त वाहन चालकों को काम से हटा देने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया है. साथ ही मनपा की आस्थापना पर रहनेवाले सुशांत तायडे नामक कर्मचारी कारण बताओ नोटिस जारी की गई है. यह कार्रवाई मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के आदेशानुसार की गई है. ड्यूटी से हटाए गए कर्मचारियों के नाम जावेद खान, राजू शेंडे, आकाश राऊत, मो. जुबेद, अब्दुल रशीद, अब्दुल इमरान व शेख अमीन बताए गए है. जिन्हें 8 अक्तूबर को कर्तव्य से कम कर दिया गया.
बता दें कि, मुंबई मनपा अधिनियम के अनुसार मनपा की सेवा में रहनेवाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी राजनीतिक दल में प्रवेश नहीं लिया जा सकता और वे किसी राजनीतिक दल की सदस्यता भी स्वीकार नहीं कर सकते. ऐसा करने को अनुशासन एवं नियमों का उल्लंघन माना जाता है और यह उल्लंघन किए जाने के चलते दमकल दल के 6 ठेका नियुक्त कर्मचारियों सहित मनपा की आस्थापना रहनेवाले तायडे नामक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरी है. जिसके तहत मनपा प्रशासन ने 6 ठेका नियुक्त वाहन चालकों को आनन-फानन में घर भेज देने का निर्णय लेने के साथ ही मनपा की आस्थापना पर रहनेवाले कर्मचारी को शोकॉज नोटिस भी जारी किया है.

* अनुशासन व सेवा संबंधी नियमों का उल्लंघन किए जाने के चलते 6 ठेका नियुक्त कर्मचारियों को सेवामुक्त करने का पत्र संबंधित एजेंसी को दिया गया है. साथ ही मनपा की आस्थापना पर रहनेवाले एक कर्मचारी को शोकॉज नोटिस जारी की गई है.
लक्ष्मण पावडे
उपअभियंता, अग्निशमन विभाग, अमरावती मनपा.

Back to top button