चुनावों की पृष्ठभूमि पर चिखलदरा में तहसील व शहर कांग्रेस की हुई बैठक

सभी कार्यकर्ताओं ने निष्ठा से काम करने का किया संकल्प

* सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक राजकुमार पटेल व सभापति रोहित पटेल की उपस्थिति
अमरावती/दि.10 -चिखलदरा में आज आगामी जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समिति के चुनावों की पृष्ठभूमि पर चिखलदरा तालुका कांग्रेस कमेटी और चिखलदरा शहर कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से सांसद बलवंत वानखडे, मेलघाट के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, कृषि उत्पन्न बाजार समिति धारणी के सभापति रोहित पटेल, पूर्व सभापति दयाराम काले, जिला परिषद की पूर्व सभापति रजनी बेलसरे, कांग्रेस कमेटी चिखलदरा तहसील अध्यक्ष सहदेव बेलकर, कांग्रेस कमेटी चिखलदरा शहर अध्यक्ष जहिरभाई, उपसभापति राहुल येवले, विलास बोरेकर, राजेश सेमलकर, किशोर झाड़खंडे, संजय बेलकर, बंसीभाऊ जामकर, पूर्व नगराध्यक्ष भास्कर हरमकर, पूर्व नगर सेवक प्रमिला कंदिलवार, दयाराम बेलसरे, जफर भाई पाठान, बब्लु पिपरधे, देवीदास कोगे, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कालुजी अखंडे, सरपंच सुनील उईके, विनायक कवडे, संदीप अलोकार, प्रकाश जामकर, पेंटर भाऊ, नामदेव हर्सूले, सतीश आठोले, मनोज बेलकर, विनोद लांजेवार आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे. कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर एक साथ मिलकर सभी कार्यकर्ताओं ने हर एक उम्मीदवार का काम निष्ठा के साथ करने का संकल्प किया.

Back to top button