चंद मीनटों में दो महिलाओं के साथ चेन स्नैचिंग

राजापेठ और बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना

* बाईक सवार चेन स्नैचरों की तलाश जारी
अमरावती /दि.10 – त्यौहार आते ही शहर में चोरी और चेन स्नैचिंग की घटना में हर बार इजाफा होता हैं. गुरूवार की रात स्पोर्टस बाईक पर सवार दो लुटेरों ने शहर के राजापेठ और बडनेरा थाना क्षेत्र में महिला के गले से 55 ग्राम की दो सोने की चैन झपट ली और पलायन कर गए. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चेन स्नैचरोें की तलाश शुरू की है.
राजापेठ थाना क्षेत्र के गणपति नगर निवासी लीला गणपतराव कंगाले (55) नामक महिला गुरूवार की शाम को दिल्ली पब्लिक स्कूल समीप गोपाल किराणा से थोडी ही दूरी पर क्रांति कॉलोनी मार्ग पर इविनिंग वौक कर रही थी. इस समय स्पोर्ट्स बाईक पर सवार दो युवक पीछे से आए और महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए 15 ग्राम सोने की चेन लुटकर सातुर्णा मार्ग की ओर फरार हो गए. महिला ने तुरंत पुलिस कंट्रोल पर संपर्क किया. इस समय डीसीपी श्याम घुगे, पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट मौके पर पहुंचे पश्चात महिला ने थाने में जाकर शिकायत की.
चंद मिनटों के भीतर दो लूटपाट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आते ही राजापेठ और बडनेरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत पहुंच गए थे. दोनों ही पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड के साथ ही अपराध शाखा पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. जिसमें कुछ स्तर तक आरोपी दिखाई दे रहे है. लेकिन स्पोर्ट्स बाईक में एलईडी लाइट होने के चलते चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों ही पुलिस थानों में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. वहीं पुलिस द्बारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी.

* मेहमान का कर रही थी इंतजार
राजापेठ परिसर में महिला के गले से सोने की चेन लूटने के बाद वहीं लूटेरों ने बडनेरा मार्ग होते हुए शशि नगर स्थित समर्थवाडी समीप रंजना शंकर अर्जुन (64) अपने घर से थोडी दूरी पर आने वाले मेहमानों का इंतजार कर रही थी. लेकिन अज्ञात लूटेरों ने महिला के पास पहुंचते हुए गले पर झपट्टा मारा और 40 ग्राम सोने की दो चैन छीनकर वहां से महामार्ग की और फरार हो गए. इस समय महिला किसी की सहायता ले पाती तब तक स्पोर्ट्स बाईक के जरिए आरोपी काफी दूर जा चुके थे. बडनेरा पुलिस को लुटपाट की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सुनील चौहान दलबदल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Back to top button