कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जिला दौरा

अमरावती/दि.10-केंद्रीय सडक परिवहन एवं महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार 11 अक्टूबर को जिले के चांदूर बाजार और गुरुकुंज मोझरी दौरे पर पधार रहे है. मंत्री गडकरी दोपहर 12.50 बजे श्री क्षेत्र माधान, चांदूर बाजार में ‘सक्षम’ और श्री संत गुलाबराव महाराज संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग व्यक्तियों के सत्कार समारोह में उपस्थित रहेंगे. इसके बाद दोपहर 3.50 को अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल द्वारा आयोजित गुरुकुंज मोझरी में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के 57 वें पुण्यतिथि महोत्सव निमित्त आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के पश्चात शाम 5.15 बजे नागपुर की ओर प्रस्थान करेंगे.





