गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा अध्यक्ष को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं
खालसा ग्रुप ने की स्वस्थ जीवन की अरदास

अमरावती/दि.10 – गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष एवं खालसा ग्रुप के सेवक स. अमरजोत सिंह जग्गी (ज्योति वीर जी) को उनके जन्मदिन के अवसर पर खालसा ग्रुप के सभी सेवकों ने हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. इस अवसर पर सेवकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं स्वस्थ जीवन की अरदास की. स. अमरजोत सिंह जग्गी जी अपने सेवाभाव, नेतृत्व और गुरुद्वारे के प्रति समर्पण के लिए समाज में विशेष पहचान रखते हैं.
खालसा ग्रुप के सभी सदस्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया और भाईचारे एवं सेवा के पथ पर चलने का संकल्प दोहराया. इस समय खालसा ग्रुप के अमरजोत सिंघ जग्गी,रविन्द्र सिंघ सलूजा, डॉ. निक्कू खालसा, गुरविंदर सिंघ बेदी, सतपाल सिंघ बग्गा, दिलीप सिंघ बग्गा, राजेन्द्र सिंघ सलूजा, प्रदीप चड्ढा, रतनदीप सिंघ बग्गा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, प्रितपाल सिंघ मोंगा, हेमेंद्र सिंघ पोपली,अजिंदर सिंघ मोंगा, दिनेश सचदेवा, आशीष मोंगा, हरविंदर सिंघ राजपूत, हरेंद्रपाल सिंघ ओबेरॉय, प्रवीण सिंघ मोंगा, रोहित खुराना, विवेक छाबड़ा,गिरीश सिंघ सवाल, गुरप्रीत सिंघ नंदा,हरप्रीत सिंघ गांधी, राजेंद्र सिंह (राज) छाबड़ा उपस्थित थे.





