इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत से परिजनों का हंगामा

मस्कत अस्पताल की घटना, डॉक्टरों पर फूटा परिजनों का गुस्सा

* हाथ में फ्रैक्चर रहने के चलते भर्ती कराई गई थी महिला मरीज
* चार दिन चले इलाज के बाद अचानक ही मरीज ने तोडा दम
* देर रात महिला मरीज के परिजनों का अस्पताल में लगा जमावडा
* जानकारी मिलते ही अस्पताल में पुलिस का लगाया गया कडा बंदोबस्त
* महिला की लाश पोस्टमार्टम हेतु इर्विन रवाना, पीएम रिपोर्ट मिलने का हो रहा इंतजार
अमरावती /दि.10 शहर के पश्चिमी क्षेत्र में धरमकाटा परिसर स्थित डॉ. सईद खान द्वारा संचालित मस्कत अस्पताल में कल देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब करीब 6 दिन पहले हाथ में फ्रैक्चर रहने के चलते इलाज हेतु भर्ती कराई गई 46 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान अचानक ही मौत हो गई. इस समय महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही कर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा हालात को नियंत्रित किया गया. इसके साथ ही उक्त महिला मरीज के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार पहुंचाया. जहां पर आज सुबह उक्त महिला के शव की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. ऐसे में अब पुलिस द्वारा उक्त महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शिराला पुसदा गांव निवासी राजीका इकरामोद्दीन नामक 46 वर्षीय महिला कुछ दिन पहले चलते वाहन से गिरकर घायल हो गई थी. जिसके हाथ में हड्डी टूटने की वजह से फ्रैक्चर हो गया था और उसके हाथ पर कच्चा प्लास्टर लगाया गया था. जिसके चलते उक्त महिला को विगत 4 अक्तूबर को इलाज हेतु डॉ. सईद खान के धरमकाटा परिसर स्थित मस्कत हॉस्पिटल में लाया गया. जहां पर डॉ. सईद खान ने उक्त महिला को इलाज हेतु अपने अस्पताल में भर्ती करा लिया. परंतु केवल हाथ में फ्रैक्चर रहनेवाली और अच्छे से चल-फिर रही राजीका इकरामोद्दीन की तबीयत कल देर रात अचानक ही बिगडनी शुरु हुई और उक्त महिला ने कल देर रात अचानक ही दम तोड दिया. इस बात का पता चलते ही महिला के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर महिला के इलाज में जबरदस्त लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाना शुरु कर दिया. इस समय महिला मरीज के परिजनों के गुस्से को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों व मेडीकल स्टाफ में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. जिसके चलते तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा और संतप्त लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने के साथ ही स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस समय मृतक महिला के परिजनों ने मस्कत अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए महिला की मौत के लिए जिम्मेदार डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की जमकर मांग उठाई. जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार में भिजवाया, जहां पर आज सुबह शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करते हुए शव को महिला के रिश्तेदारों के हवाले किया गया. वहीं अब पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने का इंतजार किया जा रहा है. जिसके जरिए यह स्पष्ट हो सकेगा कि, उक्त महिला मरीज की मौत किस वजह से हुई थी. मामले की जांच जारी है.

Back to top button