132 वाहनों को पाया दोषी, 7 लाख दंड वसूल

अवैध प्रवासी परिवहन

* आरटीओ की धडक कार्रवाई
अमरावती/ दि. 10-प्रादेशिक परिवहन विभाग ने अवैध प्रवासी परिवहन करनेवाले लगभग 400 वाहनों की जांच बीते तीन महीनों में कर 7 लाख 27 हजार रूपए जुर्माना वसूला. आरटीओ उर्मिला पवार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह आंकडे 1 जुलाई से 30 सितंबर की तिमाही के है. 132 वाहनों को दोषी पाया गया और उनसे दंड वसूला गया. आरटीओ पवार के अनुसार आगे भी अभियान जारी रहेगा. दोषी बस चालक और मालक के विरूध्द कार्रवाई करने का भरोसा उन्होंने दिलाया.
उल्लेखनीय है कि दिवाली के मौके पर ट्रैवल बस संचालक अनाप- शनाप किराया वसूलते हैं. उसकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर करने की बात उर्मिला पवार ने कही. उन्होंने बताया कि अधिक किराया वसूले जाने और यातायात सुरक्षा व जांच मुहिम आरटीओ प्रभावी ढंग से लागू करेगा.
उधर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अनिल मानकर ने भी जानकारी देते हुए बताया कि मोर्शी, वरूड, पांढुर्णा, मुलताई रोड पर स्टेज कैरेज और परतवाडा- अंजनगांव, अकोट मार्ग, अकोला, परतवाडा- धारणी रोड की बसेस पर भी कार्रवाई की गई. इनमें बगैर लाइसेंस, कान्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तो का भंग, अधिक किराया वसूलना, समय सारणी का पालन न करना आदि बातों की जांच की गई. 16 दिसंबर 2024 से 30 जून 2025 दौरान 429 वाहनों की जांच कर 143 वाहन चालकों को कसूरवार पाया गया. उनसे 7 लाख 70 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया.

Back to top button