विद्यापीठ के 6 विद्यार्थियों का चयन
प्री- रिपब्लिक डे परेड

अमरावती/दि.10- संगाबा अमरावती विवि के रासेयो के 6 स्वयंसेवकों का वेस्ट झोन प्री- रिपब्लिक डे परेड हेतु चयन हुआ है. यह परेड गुजरात के पाटन मेें होनेवाली हैं. चुने गए कैडेट में वरूड का गीतेश नंदकुमार आगरकर, खामगांव का ओम सारंगधर वाकुडकर, बुलढाणा का कृष्णा गजानन मोरे, यवतमाल की मैथीली राजू सरोदे, मेघे कॉलेज की सलोनी अजय भट व बुलढाणा की राजेश्वरी परमानंद आसोले का समावेश हैं.
इनके चयन के लिए कुलगुरू डॉ. मिलींद बारहाते, प्र-कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, रासेयो संचालक डॉ. नीलेश कडू ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. प्री- परेड 31 अक्तुबर से 9 नवंबर तक पाटन में होगी.





