विशेष राहत पैकेज ने वंचित तहसीलों का भी हो समावेश

विधायक अडसड व वानखडे ने उठाई मांग

* संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती /दि.11 – राज्य सरकार द्वारा नया जीआर जारी करते हुए उसमें धामणगांव रेलवे व चांदुर रेलवे तहसीलों सहित जिले की सभी 8 तहसीलों का समावेश किया जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन धामणगांव रेलवे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे द्वारा संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, राज्य में विगत जून से सितंबर माह के दौरान हुई अतिवृष्टि व बाढ जैसी आपदाओं से प्रभावित लोगों के लिए सरकार की ओर से घोषित विशेष राहत पैकेज में अमरावती जिले की एक भी तहसील का समावेश नहीं किया गया है. जबकि इस दौरान अमरावती जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाढ व बारिश की वजह से अच्छा-खासा नुकसान हुआ है. ऐसे में कोई राहत नहीं मिलने के चलते किसानों सहित आम नागरिकों में चिंता एवं रोष वाला माहौल है. साथ ही खडी फसलों के बर्बाद हो जाने के चलते किसान आर्थि समस्याओं व दिक्कतों में फंसे हुए है. ऐसे में अमरावती जिले के तिवसा एवं धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल तहसीलों सहित जिले की सभी तहसीलों को इस विशेष सहायता पैकेज में शामिल किया जाना चाहिए.
इस समय संभागीय आयुक्त डॉ. श्वेता सिंघल ने बताया कि, कुछ तकनिकी कारणों के चलते इन तहसीलों का राहत पैकेज में समावेश नहीं हो पाया है, परंतु इस बारे में प्रशासन द्वारा सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है. जिसके आधार पर सरकार द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

Back to top button