मतदाता सूची नए से तैयार करने का कार्यक्रम घोषित

अमरावती/दि.11 – स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची नए से तैयार करने का कार्यक्रम भारत चुनाव आयोग ने घोषित किया है. इसके लिए 1 नवंबर यह निर्धारित तिथि निश्चित की गई है. अमरावती विभाग के शिक्षक विधानपरिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए यह कार्यक्रम रहेगा. मतदाता पंजीयन के लिए पात्र हर व्यक्ति ने 6 नवंबर पर नमूना 19 में अपना आवेदन पेश करना जरूरी है. इसके लिए मतदाता पंजीयन नियम 1960 के नियम अनुसार प्रकाशित की गई नोटिस की प्रथम पुनर्प्रसिद्धी की जा रही है. यह नोटिस जिलाधिकारी, जिला परिषद, महापालिका, उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सभी पंचायत समिति, सभी नगर परिषद कार्यालय के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है.

Back to top button