नाबालिग का शोषण कर किया गर्भवती

मंगरूल दस्तगीर-/दि.11 – धामणगांव तहसील में आनेवाले मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय पीडिता का शोषण कर उसे गर्भवती किए जाने की घटना प्रकाश में आयी है. पुलिस ने आरोपी यश कावडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय पीडिता और आरोपी यश प्रशांत कावडे (23) यह एक दूसरे के परिचित हैं. घर पर आना-जाना रहने के कारण दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए और यश उसे अपने साथ बाहर घुमने ले जाने लगा. बाहर घुमने के बहाने वह पीडिता का शोषण करने लगा. इन्हीं लैंगिक अत्याचारों के चलते पीडिता गर्भवती हो गई. जब नाबालिग के पेट में दर्द होने लगा तब उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. उसी समय वह गर्भवती रहने का पता चला. मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा. पीडिता की शिकायत पर मंगरूल पुलिस ने आरोपी यश कावडे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button