विभिन्न घटना में तीन लोगों की मौत

राजापेठ, कोतवाली और भातकुली थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती /दि.11 – शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में शुक्रवार 9 अक्तूबर को तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. यह घटना राजापेठ, कोतवाली और भातकुली थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक प्रशांत नगर निवासी सदाशिव नागोराव ठाकरे (70) जो शंकर नगर रोड स्थित एक निजी क्रेडिट सोसायटी में सुरक्षा रक्षक के रूप में कार्यरत थे. ड्यूटी के दौरान अचानक चक्कर आ जाने से बेहोश होकर गिर पडे थे. दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र की है, जहां मसानगंज निवासी प्रकाश सुमखन केस (45) जो कॉटन मार्केट मे हमाली का काम करते थे, शाम को मार्केट के पास बेहोश पडे मिले थे. तीसरी घटना भातकुली थाना क्षेत्र के गणोजादेवी की हैं. गजानन हरीभाउ सोलंके (50) खेत में फसल पर फवारणी कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आने से बहोश हो गये थे. तीनों की मौत किन बिमारियों के कारण हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा. फिलहाल पुलिस ने सभी मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं.

Back to top button