टायटन्स पब्लिक स्कूल के नक्षत्र की विभागीय स्तर शानदार सफलता

राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयन

अमरावती/दि.11 -जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय संकुलन एवं जिला क्रीड़ा परिषद अमरावती के तत्वावधान में 7 अक्टूबर को श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल में विभागीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में टायटन्स पब्लिक स्कूल के छात्र नक्षत्र अनासाने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया. अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नक्षत्र का चयन लातूर में आयोजित होने वाली 19 वर्ष आयु वर्ग की राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
नक्षत्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय टायटन्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. अजय चौबे, क्रीडा शिक्षक निलेश फुलंबरकर, तथा मार्शल आर्ट प्रशिक्षक जफर खान को दिया है. इस उपलब्धि पर विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी, अमरावती के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. (डॉ.) हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, एवं कार्यकारी संचालक मंडल के सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रो. विनय गोहाड, तथा प्रा. गजानन काले ने नक्षत्र को बधाई दी एवं आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दीं.

 

Back to top button