30 को रा. सु. गवई स्मारक का उद्घाटन
जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश

अमरावती /दि.11 – आगामी 30 अक्टूबर को दादासाहेब उर्फ रा.सु. गवई के स्मारक का उद्घाटन नियोजित किया गया हैं. इस संदर्भ मे जिलाधिकारी कार्यालय मे बेैठक का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकरी अनिल भटकर, मुख्य अभियंता गिरीष जोशी, कार्यकारी अभियंता प्रतिक गिरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थें.
बैठक में जिलाधिकारी आशीष येरेकर ने निर्माण का जायजा लिया. और उद्घाटन के संदर्भ में कोई काम अपूर्ण न रहें, सभी अनुमती और अनापति प्रमाणपत्र प्राप्त कर लेेंवे. स्मारक में जलापूर्ति, विद्युत और स्वच्छता की जिम्मेदारी मनपा पर सौपी गई हैं. इसके लिए मनपा को कार्रवाई करनी चाहिए. उसी प्रकार स्वच्छता के लिए स्वतंत्र मनुष्यबल उपलब्ध करवाए. स्मारक के प्रवेश द्वार पर से विद्युत के तार जाने के कारण इन तारो को भूमिगत करने के संदर्भ में विचार करे. उसी प्रकार संपूर्ण स्मारक में विद्युत आपूर्ति नियमित कि गई हैं. इस बात की तसदीक कर लेवे. अग्नीशमन यंत्रणा महत्वपूर्ण हैं. तथा उनका भी अनापति प्रमाणपत्र तत्काल लेने की कार्रवाई की जाए.
स्मारक के निमित्त नागरिको की सुविधा हो चुकी हैं. तथा अतंर्गत व्यवस्था रखने के लिए ठेका पद्धति पर 3 कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे. स्मारक की देखभाल और मरम्मत के लिए निधी का प्रावधान भी किया गया हैं. उद्घाटन के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश भूषण गवई उपस्थित रहेंगे जिसमें उद्घाटन कार्यक्रम के लिए लगने वाली सभी अनुमति व अनापति प्रमाणपत्र लें ऐसे निर्देश संबंधित अधिकारियों को बैठक के दौरान जिलाधिकारी येरेकर ने दिए.





