भारी वाहनों की आवाजाही से रास्ता हुआ खराब
बडे-बडे गड्ढे बनने से सडक हादसों का खतरा

शिराला /दि.11 – समीपस्थ ब्राह्मणवाडा-गोविंदपुर से धानोरा कोकाटे गांव के बीच 5 किमी की लंबाई वाला रास्ता विगत एक वर्ष के दौरान पूरी तरह से खराब हो चुका है. इस रास्ते की वहन क्षमता नहीं रहने के बावजूद सीएमएसई ज्युपिटर प्रा. लि. नामक मुंबई की कंपनी द्वारा भारी वाहनों के जरिए इस रास्ते से होकर रोजाना हजारो टन माल की ढुलाई अवैध तरीके से की जाती है. जिसके चलते इस रास्ते पर जगह-जगह बडे-बडे गड्ढे बन गए है. जिनमें बारिश के दौरान पानी भरने के साथ ही हर ओर कीचड भी हो जाता है. जिसकी वजह से यहां से गुजरनेवाले वाहन चालकों व पैदल राहगिरों के साथ कभी भी कोई बडा हादसा घटित होने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में परिसरवासियों द्वारा इस रास्ते की जल्द से जल्द दुरुस्ती किए जाने की मांग की जा रही है.
इस संदर्भ में बिरसा ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष मनीष धुर्वे ने प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, विगत कई वर्षों से इस सडक का स्थायी तौर पर काम नहीं हुआ है, बल्कि केवल उपरी तौर पर दुरुस्ती व डागडूगी के काम करते हुए प्रशासन ने लिपापोती का काम किया है. जिसके फलस्वरुप इस रास्ते पर 3 से 4 फीट की गहराईवाले बडे-बडे गड्ढे बन गए है. इस रास्ते से होकर रोजाना क्षेत्र के सैकडों किसान व नागरिक अपने दुपहिया वाहनों व बैलगाडियों के जरिए आना-जाना करते है. जिन्हें गड्ढों में पानी भरे रहने के चलते गड्ढों की गहराई का अंदाजा ही नहीं आता. ऐसे में कई दुपहिया चालक व बैलगाडी चालक असावधानीवश गड्ढों में गिरकर घायल भी हो जाते है. इस खतरे की ओर बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. इसके चलते मामला दिनोंदिन गंभीर होता जा रहा है. ऐसे में अब यदि प्रशासन द्वारा समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो बिरसा ब्रिगेड द्वारा क्षेत्र में तीव्र आंदोलन शुरु किया जाएगा.





