समाजसेवी एवं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को किया सम्मानित
लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम की पहल

अमरावती/दि.11 – अक्टूबर सर्विस वीक के उपलक्ष्य में लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम द्वारा अमरावती की कुछ प्रेरणादायी, समाजसेवी एवं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस सराहनीय पहल के तहत टोमोए स्कूल की प्राचार्य वैशाली आमले, उप प्राचार्य मेघना मिटकरी, सेंट फ्रांसिस ग्रुप ऑफ स्कूल की चेयरपर्सन, डायरेक्टर राजकमल चौहान, डायरेक्टर हीना विवेक छाबड़ा, डायरेक्टर नीना बिसेन, होम्योपैथिक डॉक्टर एवं समाजसेवी डॉ. शिल्पा दारा, समाजसेवी श्वेता विनय तन्ना, लिव फिटनेस क्लब की ओनर समीक्षा विक्की चौधरी, सिपना कॉलेज की प्रोफेसर राधिका गोविंदा केला इन सभी महिलाओं को समाज, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सभी ने लायंस क्लब ने उनके समर्पण, नेतृत्व और सेवा भाव की सराहना की. इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनीष दारा, सचिव रोहित खुराना, कोषाध्यक्ष राज सिंह छाबड़ा तथा डॉ. निक्कू खालसा, डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, रविश सर्विया, पीयूष अदवाणी, राहुल चड्ढा, प्रदीप भाऊ, संजय देशमुख, अनुराग केला, ऋषभ चांडक, धवल शाह, डॉ. रोहन देशमुख, सोहित चौधरी, रतनदीप बग्गा, आनंद भेले, श्रीकांत टेकाडे, गौरव सिसोदिया, कपिल खारपे, गोपी भामोरे, अर्पित गोयनका एवं संकेत महल्ले उपस्थित रहे. कार्यक्रम का वातावरण बेहद प्रेरणादायी रहा और सभी ने इन महिलाओं की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की.





