चावल आपूर्ति के नाम पर सवा तीन करोड की ठगी
पंजाब निवासी पति-पत्नी ने अमरावती के व्यापारी को लगाया चूना

अमरावती/दि.11 – अमरावती में अन्नपूर्णेश्वरी ट्रेडलिंक प्रा. लि. नामक भागीदारी फर्म चलानेवाले कृणाल रवींद्र मोरे (33, नांदगांव खंडे.) नामक धान्य व्यापारी को पंजाब के होशियारपुर में रहनेवाले कथित पति-पत्नी ने चावल आपूर्ति के नाम पर 3 करोड 36 लाख 86 हजार रुपए का चूना लगा दिया. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
शिकायत के मुताबिक कृणाल मोरे अपने पार्टनर चंदनकुमार गुप्ता के साथ मिलकर अपनी भागीदारी फर्म के जरिए अनाज के आयात-निर्यात का काम करते है. मार्च 2023 में उनकी कंपनी को विदेश से 3 हजार मेट्रीक टन चावल का एक बडा ऑर्डर मिला था. जिसके चलते उन्होंने गुगल के जरिए चावल के बडे आपूर्तिकर्ता की खोजबीन की और गुगल से मिली जानकारी के आधार पर पंजाब के होशियारपुर स्थित एफडी एक्सपोर्ट नामक कंपनी के मालिक करण गुप्ता व उसकी पत्नी दिया गुप्ता के साथ संपर्क किया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद चावल की खरीदी-विक्री का व्यवहार तय हो गया और गुप्ता दंपति की मांग के अनुसार कृणाल मोरे ने आरटीजीएस के जरिए अलग-अलग मौकों पर कुल 3 करोड 36 लाख 86 हजार रुपए गुप्ता दंपति की कंपनी के खाते में जमा भी करा दिए, परंतु रकम लेने के बाद भी विगत डेढ वर्षों से गुप्ता दंपति ने चावल की कोई आपूर्ति नहीं की. बल्कि हर बार टाल-मटोल वाले जवाब भी दिए. जिससे परेशान होकर कृणाल मोरे ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधडी व जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (2) व 3 (5) के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





