मामा पगारे को सपकाल ने कंधे पर उठाया

नाशिक में कांग्रेस की जय-जयकार

* बीजेपी ने पहनाई थी साडी
डोंबीवली/दि.11 – जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता मामा पगारे को आज प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने यहां पहुंचते ही कार से उतरते ही कंधे पर उठा लिया. उसी प्रकार पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रारंभ में महापुरुषों की प्रतिमा को माल्यार्पण करने का भी सम्मान उन्हें दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस समय पार्टी की जोरदार जयकार लगा रखी थी. मामा पगारे और सपकाल के समर्थन में भी नारे लगाए गए.
मामा पगारे वह कार्यकर्ता है जिन्हें पिछले दिनों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जबरन साडी पहनाई थी. मामा पगारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साडी पहना मार्फ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिसके विरोध में बीजेपी पदाधिकारियों ने पगारे को घेरकर उन्हें साडी लपेटी थी. आज प्रदेशाध्यक्ष सपकाल यहां पहुंचे, तो नाटे कद के पगारे को उंचे-पूरे सपकाल ने गोद में उठा लिया, फिर कंधे पर बिठाकर मंच पर ले गए. इस समय पदाधिकारी और कार्यकर्ता सतत नारे लगाते रहे.

Back to top button