मनपा चुनाव को लेकर हुई युवा स्वाभिमान पार्टी की समीक्षा बैठक

भाजपा की छत्रछाया में चुनाव लड़ने का संकल्प

अमरावती/दि.11 – आगामी अमरावती महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक दलों में हालचाल शुरू हो गई है. इसी के तहत राजापेठ स्थित युवा स्वाभिमान पार्टी के मुख्य कार्यालय में हाल ही में एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष नीलकंठराव कात्रे, प्रमुख मार्गदर्शक सुनील राणा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर तथा जिला महिला अध्यक्ष सोनाली नवले प्रमुख रूप से उपस्थित थीं.
बैठक में मार्गदर्शन करते हुए नीलकंठराव कात्रे और सुनील राणा ने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रभाग के नागरिकों के संपर्क में रहें, उनकी समस्याओं को समझें और उन्हें हल करने के लिए सक्रिय रहें. यह निर्देश विधायक रवि राणा के मार्गदर्शनानुसार दिया गया. बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि भाजपा राजनीति में बड़ा भाई दल है और भाजपा की छत्रछाया में आगामी महानगरपालिका चुनाव मैदान में उतरकर लड़ा जाएगा. साथ ही अधिक से अधिक उम्मीदवारों को विजयी बनाकर भाजपा का ही महापौर चुनाने का संकल्प उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लिया.
इस बैठक में राज्य के नुकसानग्रस्त किसानों को 31,628 करोड़ का राहत पैकेज घोषित कर उन्हें बड़ी सहायता देने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का सर्वसम्मती से आभार व्यक्त किया गया.इस अवसर पर मार्गदर्शिका अनुपमा राणा, पूर्व नगरसेविका सुमती ढोके, महानगर प्रमुख नितीन बोरेकर, शहर अध्यक्ष अर्चना तालन, सचिन भेंडे, अजय जयसवाल, अशोक पांडे, शिवदास घुले, राजा बांगडे, पराग चिमोटे, भूषण पाटणे, सुरज मिश्रा, मिलिंद कहाळे, नंदा सावदे, विजय घोडेस्वार, रोशनी मेघवानी, रजनी डोंगरे, निखिल आकोटकर, राजेश बनारसे, महेशन मुलचंदानी, भिमराव गडलिंग और अविनाश काले आदि उपस्थित थे. बैठक में आगामी चुनाव की पृष्ठभूमि पर संगठनात्मक तैयारी की समीक्षा की गई तथा पार्टी संगठन को और मजबूत करने का संकल्प व्यक्त किया गया.

Back to top button