अपने कामों के दम पर निकाय चुनाव में जीतेगी महायुति

डेप्युटी सीएम शिंदे ने सरकार के कामों को बताया दमदार

* युति अथवा अकेले के दम पर चुनाव लडने का सवाल टाला
मुंबई /दि.11- राज्य में अगले कुछ दिनों के दौरान स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव होनेवाले है. जिसे देखते हुए इस बात को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है कि, इस बार सभी राजनीतिक दल अपने-अपने दम पर चुनाव लडते है या फिर चुनावी अखाडे में सभी राजनीतिक दल महायुति अथवा महाविकास आघाडी के तौर पर आमने-सामने होंगे. इसके तहत जहां एक ओर भाजपा ने महायुति के तौर पर चुनाव लडने की तैयारी दर्शाते हुए कहा कि, कहीं भी कार्यकर्ताओं पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जहां पर भाजपा की स्थिति मजबूत रहेगी, वहां पर मित्र दलों के साथ मैत्रिपूर्ण संघर्ष होगा. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता गुलाबराव पाटिल ने कहा कि, भाजपा सार्वजनिक तौर पर महायुति की बात करती है, लेकिन अकेले में स्वबल का विचार करती है. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि, लोकतंत्र में कोई भी दल किसी के भी साथ युति या आघाडी कर सकता है. परंतु उन्हें पूरा भरोसा है कि, राज्य की महायुति सरकार द्वारा अब तक किए गए कामों के दम पर निकाय चुनाव में महायुति की ही जीत होगी और सभी निकायों पर महायुति का ही झंडा लहराएगा. शिंदे के मुताबिक विधानसभा चुनाव में भी महायुति को अपने द्वारा किए गए कामों के दम पर जीत मिली थी और उन्होंने ठाकरे के आरोपों का जवाब भी हमेशा ही अपने कामों के जरिए ही दिया है.

Back to top button