मलकापुर में दिनदहाडे नाबालिग युवती के अपहरण का प्रयास
पुलिस ने फिल्मी स्टाईल में अपहरण कर पकडा तीन आरोपियों को

* कार का टायर फूटने से पुलिस के हत्थे चढे तीनों आरोपी
बुलढाणा/दि.11 – बीड जिले से एक वाहन में सवार होकर आए तीन युवकों को मलकापुर शहर से एक नाबालिग युवती को अपने वाहन में बिठाकर उसका अपहरण करने का प्रयास किया. जिसकी जानकारी मिलते ही मलकापुर पुलिस ने उन युवकों का पीछा करना शुरु किया. इसी दौरान मोताला के निकट अपहरणकर्ताओं की तेज रफ्तार कार का टायर फूट गया और वे तीनों लोग पीछा कर रही पुलिस के हत्थे चढ गए. जिसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 16 वर्षीय नाबालिग युवती को सकुशल छुडाया. पकडे गए आरोपियों में उमेद अब्दुल्ला पठान (19, माजलगांव) सहित दो नाबालिगों का समावेश है. जिन्हें मलकापुर पुलिस के हवाल कर दिया गया है. मामले की जांच जारी है.





