मिट्टी के दीयों की बढती डिमांड, रंगोली की सजावट सभी को पसंद

अमरावती/दि.11- अगले शनिवार से 5 दिवसीय दीपोत्सव प्रारंभ हो रहा है. अत: मार्केट में मिट्टी के दियों की डिमांड बढने से यह भाई बहन जल्दी – जल्दी दीप बना रहे हैं. दूसरे चित्र में घर आंगन को सजाने के लिए रंगोली खरीदती गृहणियां. (फोटो- शुभम अग्रवाल)





