मान्सून की राज्य से वापसी शुरु
कल से तापमान में होगी वृद्धि

मुंबई /दि.11- मई माह से राज्य में सक्रिय हुए मान्सून में महाराष्ट्र से 10 अक्तूबर को अपनी वापसी की यात्रा शुरु की. मान्सून की वापसी की रेखा राज्य में विदर्भ के अकोला से कोंकण के अलिबाग तक नीचे आ गई है. जिसके चलते पांच माह बाद बारिश द्वारा विश्रांती लिए जाने पर महाराष्ट्रवासियों ने राहत की सांस ली है. परंतु मान्सून की वापसी के साथ ही अब अक्तूबर हिट महसूस होने की भी शुरुआत हो गई है और कल रविवार 12 अक्तूबर से तापमान में अच्छी-खासी वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है.
बता दें कि, विगत 15 दिनों से मान्सून की वापसी की यात्रा अधर में लटकी हुई थी. प्रति वर्ष 5 अक्तूबर को खांदेश में पहुंचनेवाला वापसी का मान्सून इस बार 10 अक्तूबर को खांदेश परिसर में पहुंचा. जिसके चलते मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि, अगले तीन-चार दिनों के दौरान पूरे राज्य से मान्सून की वापसी हो जाएगी और 15 अक्तूबर तक नैऋत्य मौसमीं हवाएं देश के बाहर चली जाएंगी. इसके साथ ही 15 अक्तूबर को मान्सून का सीजन देशभर में अधिकारिक तौर पर समाप्त हो जाएगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष भी 15 अक्तूबर को ही मान्सून की वापसी को लेकर अधिकारिक घोषणा की गई थी.





