कलर सखी मंच ने धूमधाम से मनाई कोजागिरी

पहले आओ पहले पाओ फर्स्ट 15 एंट्री पर रखी थी प्रतियोगिताएं

अमरावती /दि.13 – बात चाहे संस्कारों की हो या महिलाओं के मनोरंजन की हो कलर्स सखी मंच हमेशा अग्रणी ही रहता हैं. इसी श्रृंखला में एक और कडी जोडते हुए कलर्स सखी मंच ने बडी धूमधाम से मंगलवार को मालानी हाउस स्टेट बैंक कॉलोनी में कोजागिरी उत्सव मनाया.
कलर्स सखी मंच की राजश्री नावंदर ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष कविता राठी के मार्गदर्शन में कोजागिरी पर्व की डायरेक्टर सुनीता मालानी एवं उनके सहयोगी सखियां शीतल हेडा, हेमा मालानी, किरण मुंदडा, रोशनी सारडा, रमा सोनी, संध्या मुंदडा, सोनाली चांडक एवं मोनिका केडिया इन सभी ने खूब मेहन और लगन से कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाकर कलर्स सखी मंच की सफलता में चार चांद लगा दिए. कार्यक्रम का संचालन राजश्री नावंदर ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत गणेश एवं गौरी पूजन के पश्चात आरती से की गई. पूजन के पश्चात उपस्थित सभी सखियों ने गरबा नृत्य कर माता गौरी को श्रध्दा एवं भक्ति सुमन अर्पित किए. इसी क्रम में आगे बढते हुए कलर सखी मंच ने कुछ प्रतियोगिता एवं मनोरंजन गेम भी रखे जैसे क्विज, म्युजिकल चेअर ग्रुप का गरबा कंपटीशन, गरबा क्वीन, पहले आओ पहले पाओ फर्स्ट 15 एंट्रीज पर प्रतियोगिताएं रखी गई. इसके अलावा हाउजी गेम भी मनोरंजन के लिए रखा गया. अंत में सभी सखियों के लिए दूध प्रसाद एवं नमकीन का प्रबंध किया. सभी प्रतियोगिता की जज श्रीमती मंजू ककराणीया एवं कल्पना जीवानी थी. दोनों ही जज ने सारी प्रतियोगिता के विजेता बडे ही निष्पक्ष भाव से चुने प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे. गरबा क्वीन कंपटीशन की विजेता शांता दरक, म्युजिकल चेअर की विजेता सोनाली चांडक, पहले आओ पहले पाओ की विजेता निकिता डागा.
प्रथम पुरस्कार वैशाली मालानी, द्बितीय शीतल हेडा एवं प्रोत्साहन पुरस्कार पूनम राठी, मोनिका केडिया को प्राप्त हुआ. प्रथम विजेता निशा कासट, द्बितीय शीतल लखोटिया एवं प्रोत्साहन पुरस्कार नीता मुंदडा एंव मनीषा सारडा को मिला. विजेता ओके उपहार हेमलता राठी द्बारा स्पॉन्सर थे. कार्यक्रम में सुधा तिवारी का बीजेपी महिला मोर्चा संगठन की अध्यक्ष , उपाध्यक्ष करण मूंदडा एवं लता मुंदडा का कोषाध्यक्ष पद के लिए मीना उपाध्याय का सत्कार किया गया. जैसे बूंद बूंद से सागर भरता हैं वैसे ही एक हाथ को दूसरे हाथ का जब साथ मिलता हैं तो हर कार्यक्रम बहुत सुंदर और सफल हो जाता हैं इसलिए इस कार्यक्रम में पधारी सभी सखियों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सुंदर एवं सफल बना. कलर्स की मंच की बहुत ही डायनेमिक यंग, चार्मिंग, इंस्पायरिंग सदस्य राधिका अटल, पूजा गोयनका, विमल काकाणी एंव सभी सखियों को बहुत-बहुत धन्यवाद. मालानी पिरवार काक इस कार्यक्रम की व्यवस्था में बहुत बडा सहयोग रहा.

Back to top button