अमरावती के तहसीलदारों को पदोन्नति की दिवाली भेंट
आज- कल में हो सकती है घोषणा

* प्रदेश के 140 अधिकारी की सूची तैयार
अमरावती/ दि. 13-प्रदेश के तहसीलदार, उपजिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी संवर्ग के अधिकारियों की लंबित पदोन्नति अब देने का निर्णय राज्य शासन ने कर लिया है. 140 से अधिक अधिकारियों की सूची तैयार रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि अपर जिलाधिकारी श्रेणी के 23 अधिकारियों को जिलाधिकारी एक इस पद पर प्रोन्नत किया जायेगा. अमरावती नागपुर, गोंदिया, भंडारा सहित जिलो के अधिकारियों का समावेश रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है. इसे अधिकारी वर्ग को दिवाली भेंट माना जा रहा है. आदेश आज कल में जारी होने की संभावना व्यक्त की गई.
डीपीसी के स्वीकृति के बाद रिक्त पदों, आवश्यकता के अनुसार अधिकारियों को प्रमोशन की फाइल हस्ताक्षर के लिए मुख्यमंत्री को भेजे जाने की जानकारी है. सरकार की नीतियों के अनुरूप यह पदोन्नति दी जा रही है. उसक लिए सभी विभागों से जानकारी मंगाए जाने और 122 तहसीलदारों को प्रोन्नत करने की खबर दी गई है. 25 उपजिलाधिकारी भी इसमें शामिल होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि कई दिनों से प्रलंबित पदोन्नति अब अवश्य होने जा रही है.





