दुनिया के इन हसीन नजरों ने कहा आका है बेमिसाल….
सफल रहा नन्हे- मुन्ने बच्चों का नातिया मुकाबला

* स्कूल बचाओ समिति ने किया था आयोजन
अमरावती/ दि. 13 – स्थानीय चांदनी चौक स्थित एकेडमिक जिप (माशा) हाईस्कूल के मैदान पर शनिवार को नातिया मुकाबले का ग्रैड फिनाले का आयोजन किया गया. जिसमें 41 विद्यार्थियों ने नात (कलाम) प्रस्तुत किए. नन्हें मुन्हों के कलामों पर उपस्थित मान्यवर और नागरिकों ने विद्यार्थियों का हौसला बढाया. इस दौरान दुनिया की इस हसीन नजरों ने यह कहा आका है बेमिसाल… जैसे कलाम पेश किए गए. स्कूल बचाओं समिति ने किया था इस नातिया मुकाबले का आयोजन इस कार्यक्रम की शुरूआत तिलावत- ए- कुरान पाक से फैसले खान सईद खान ने की. अफीफा बानो नामक छात्रा ने बडे ही खूबसूरत अंदाज में हम्द प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम क्या बताएं तुमको सब कुछ तुम्हे पता है, हर कोई हमारी तेरी तरफ नजर है, किस्मत है ये हमारी, जो तेरा फैसला है, सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है.
उल्लेखनीय है कि नातिया मुकाबले के ग्रैंड फिनाले हेतु 26, 27 व 28 सितंबर को ऑडिशन हुआ था. जिसमें कक्षा 5 वी से 10 वीं तक के 150 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. जिसमे से 41 विद्यार्थियो का चयन किया गया. इन विद्यार्थियों ने नात (कलाम) प्रस्तुत किए. नातिया मुकाबले में निर्णायक के रूप में मशहूर कव्वाल जानी शैयदा, शायर इकबाल साहिल, काजी सलाउद्दीन अब्दुल रशीद बुरानी, अब्दुल करीम शेख, नासीरउद्दीन अंसार, डॉ. मीर अशफाक अली, शहाजहां परवीन, नाहीद तबस्सुम निर्णायक के रूप में उपस्थित थे.
इसका उद्देश्य था कि विद्यार्थियों में दीन के प्रति रूचि आत्मीयता का निर्माण हो. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अब्दुल हमीद रोशन धर्म कांटा ने की. जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक सुलभा खोडके, अमरावती मंडल अखबार के मुख्य संपादक अनिल अग्रवाल, एमआईएम शहर अध्यक्ष हाजी इरफान खान बिल्डर, समाज सेवक सिराज मेमन, सना भैया ठेकदेार, वकील दानिश मंच पर उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सुनने के लिए शहर के समाज सेवक, राजनीतिक नेता, शिक्षक व अभिभावक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल बचाओं समिति अध्यक्ष फिरोज खान कातीब, हाजी रफीक शाह, इमरान खान, इमरान अशरफी, डॉ. असलम भारती, उमर चाउस, तनवीर मिर्जा, इस्माइल लालुवाले, हाजी मेराज खान, अब्दुल राजीक, सईद खान पत्रकार, एडज्ञ शहाबुद्दीन सलमान खान एटीएस, डॉ. अतीब, मो. शाकीर, शेख नसीम, उमेर चाउस ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया.
* ड्रॉ के जरिए 200 अभिभावको में जानमाज का वितरण
नातिया मुकाबले में ग्रैंड फिनाले में उपस्थितों के लिए उपहार की घोषणा की गई थी. ड्रॉ के जरिए 200 अभिभावकों में जानमाज का वितरण किया गया. इसके अलावा ऑडिशन में सहभागी सभी प्रतिभागियों में प्रमाणपत्र व मैडल का वितरण किया गया.
* समाज के काबिल लोगों का सत्कार किया गया
नातिया मुकाबले के दौरान शहर के सोशल वर्क में पीएचडी प्राप्त करनेवाले शकील अहमद तथा केमिस्ट्री में पीएचडी करनेवाले सलीम खान, रिटायर शिक्षक मोहम्मद अकील, पर्शियन में पीएचडी करनेवाले उमर चाउस, एनटीआर ई कोऑर्डिनेटर बनने पर तौफीक परवेज, हाल ही में डॉक्टर की डिग्री हासिल करनेवाली अतूफां हाजी रफीक का भी इस समय प्रमुख अतिथियों के हाथोें स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया.
* प्रमाणपत्र, दीनी किताबें, मैडल का वितरण
शनिवार को हुए नातिया मुकाबले के ग्रैंड फिनाले में सहभागी विद्यार्थियों में से पहले 10 विद्यार्थियों में दीनी किताबें, मैडल व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. ग्रुप ए में कक्षा 5 वीं से 8 वीं तक व ग्रुप बी में कक्षा 8 वीं से 10 तक के विद्यार्थियों का समावेश था.





