धारणी में संघ का यादगार दशहरा उत्सव
विभाग संघचालक भोंदू ने संघ की शक्ति को बताया जरुरी

धारणी /दि.13 – हर युग में असुरों का शमन करने और धर्म विघातक शक्तियों का नाश करने के लिए ईश्वर ने अवतार लिया, लेकिन इस युग में धर्म के विरोधियों के लिए संघ शक्ति मैदान में है, ऐसा स्पष्ट प्रतिपादन अमरावती विभाग संघचालक चंद्रशेखर भोंदू ने किया. दशहरा महोत्सव में अतिथि के तौर पर कृषि अधिकारी अरुण बेठेकर उपस्थित थे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में धारणी खंड की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. धारणी शाखा का विजयादशमी दशहरा उत्सव से विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करने की शुरुआत हो चुकी है. प्रमुख वक्ता के तौर पर अमरावती विभाग संघचालक चंद्रशेखर भोंदू उपस्थित थे. अतिथि के तौर पर धारणी के उप कृषि अधिकारी अरुणकुमार रोंगे बेठेकर उपस्थित थे. मंच पर तहसील संघचालक दिलीप सेईवाल उपस्थित थे. संघ शाखा के पूर्ण गणवेश में मैदान में 500 से अधिक स्वयंसेवक बैठे हुए थे. जिससे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का इस वर्ष का विजयादशमी-दसरा महोत्सव ऐतिहासिक साबित हुआ. अमृतवचन, सुभाषित, सांघिक गीत तथा वैयक्तिक गीत की प्रस्तुति की गई. अतिथि अरुणकुमार बेठेकर ने स्वतंत्र भारत की रक्षा याने राष्ट्रधर्म की रक्षा है. बीते 100 वर्षों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यह काम कर रहे है, ऐसा स्पष्ट प्रतिपादन किया. राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ लडने कार्यरत है.
प्रमुख वक्ता के तौर पर उपस्थित अमरावती विभाग संघचालक चंद्रशेखर भोंदू ने देश की आजादी के पहले के समय के इतिहास से सनातन धर्म की जानकारी दी. आजादी मिलने के बाद राष्ट्रधर्म की रक्षा करना और कैसे करना, इसी के लिए ही डॉ. केशवदास हेडगेवार ने नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी, ऐसा बताया. सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग में धर्म विरोधी शक्तियों का संहार करने के लिए ईश्वर ने समय-समय अवतार लिए. इस युग में भी संघ शक्ति ने संघ शक्ति युगे-युगे इन पंक्तियों का उदाहरण देते हुए चंद्रशेखर भोंदू ने राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ लडने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काम कर रहा है, ऐसा प्रतिपादन किया. दर्शक दीर्घा में पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, हरगोविंद छात्रावास के अध्यक्ष रतनलाल परिहार, राधेश्याम मालवीय, अनिल मालवीय, जयप्रकाश नवलाखे उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक अतिथियों का परिचय तथा आभार प्रदर्शन गौरव जोशी ने किया तथा उत्सव का संयोजन तहसील कार्यवाह जतिन पुरोहित ने किया.





