जिले की सघन समीक्षा की सीएम ने
पदाधिकारियों को युति की संभावना देखने कहा

* पौन घंटे तक चली खास मीटिंग
* बीजेपी संभाग पदाधिकारी तैयारी बैठक
अमरावती/दि.13 – भारतीय जनता पार्टी की अमरावती संभाग निकाय और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र पदाधिकारी तैयारी बैठक में अमरावती जिले की अलग से खास मीटिंग मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज दोपहर बडनेरा के राम मेघे कॉलेज के मैेकेनिकल विभाग इमारत में ली. करीब पौन घंटा चली बैठक में सभी अपेक्षित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, संगठन के लोग मौजूद थे. पालकमंत्री बावनकुले और प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की उपस्थिति में सीएम फडणवीस ने पदाधिकारी एवं सांसद , विधायकों से सीधी बात की.
ढाई माह में निपटेंगे तीनों चुनाव
सीएम की बैठक में अमरावती जिले के दोनों मित्रदलों शिवसेना शिंदे और राष्ट्रवादी अजीत पवार की स्थिति के बारे में आकलन किया गया. उसी प्रकार सूत्रों की माने तो सीएम ने मित्र पक्षों के साथ तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए. चुनावी माहौल में मित्र दलों के नेताओं पर बयानबाजी से बचने के स्पष्ट निर्देश भी देवेंद्र फडणवीस द्बारा दिए जाने की जानकारी हैे. सीएम ने संकेत दिए की आगामी 15 नवंबर से लेकर 31 जनवरी 2026 के ढाई माह में तीनों चुनाव जिला परिषद- पंचायत समिति, नगर पालिका, महानगरपालिका संपन्न हो जाएंगे.
क्या रही थी स्थिति
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि मुख्यमंत्री ने महायुति के पत्ते अपने सीने के करीब रखते हुए पिछले चुनावों में पार्टी की पोजिशन की जानकारी भी ली. जिला परिषद में कितने सदस्य चुनकर आए, मित्र दलों के प्रत्याशियों का हाल और पार्टी प्रत्याशियों का प्राप्त वोटों का ब्यौरा मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष द्बारा लिया गया. उसी प्रकार कार्यकर्ता को विश्वास में लेकर निकाय चुनाव का काम करना हैं, यह मंत्र भी दिया. सीएम फडणवीस ने सभी को समन्वय रखकर एवं सभी निकायों पर पार्टी का परचम लहराने की खास हिदायत देने की जानकारी सूत्रों ने दी. उन्होेंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष और सीएम के संबोधन के समय सभी सांसद, विधायक, नेता गण उन्हें गौर से सुनते रहे. कुछ ने उनकी कुछ बातो और टीप्स को नोटडाउन भी किया.





