साथ आए तो ठीक, वर्ना ‘आडा’ कर देंगे

कल्याण-डोंबिवली मनपा चुनाव में शिंदे गुट का भाजपा को ओपन चैलेंज

मुंबई /दि.13- मनपा सहित स्थानीय स्वायत्त निकायों के चुनाव को लेकर अच्छी-खासी गहमा-गहमी चल रही है. इसी दौरान कल्याण-डोंबिवली मनपा की राजनीति से एक बडी व सनसनीखेज खबर सामने आई है. क्योंकि शिंदे गुट वाली शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख अरविंद मोरे ने सीधे भाजपा को चुनौती देते हुए युति की चर्चा जारी रहने के बीच एक बडा राजनीतिक भूकंप पैदा कर दिया है. इसके तहत मोरे ने कहा कि, युति हो अथवा न हो, लेकिन शिंदे गुट अपने दम पर चुनाव लडने के लिए तैयार है. साथ ही यदि कोई युति किए बिना चुनकर आने का सपना देख रहा है, तो हम ऐसे लोगों को ‘आडा’ कर देने का दम भी रखते है. ऐसे में आक्रामक बयान के चलते कल्याण की राजनीति में भाजपा व शिंदे गुट के बीच संघर्ष तेज होने के आसार है.
शिंदे गुट के कल्याण जिला प्रमुख अरविंद मोरे द्वारा एक निजी कार्यक्रम के दौरान अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बयान जारी किया गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी बडी तेजी के साथ वायरल हुआ है. जिसमें अरविंद मोरे स्पष्ट तौर पर कहते दिखाई दे रहे है कि, अगर साथ आते हो, तो तुम्हारे साथ और अगर साथ नहीं आते हो, तो तुम्हें ‘आडा’ करते हुए हम अपने नगरसेवकों को चुनकर लाएंगे, यह हमारा ओपन चैलेंज है. मोरे के इस बयान पर दोनों पार्टीयों की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Back to top button