लाडली बहन व शिवभोजन थाली योजना नहीं होगी बंद
सरकार के आश्वासन से चर्चाओं पर लगा पूर्णविराम

मुंबई /दि.13- राज्य के अतिवृष्टि व बाढ प्रभावित किसानों हेतु घोषित किए गए राहत पैकेज तथा लाडली बहन योजना व शिवभोजन थाली जैसी कल्याणकारी योजनाओं की मौजूदा स्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है. इसके तहत सरकार द्वारा बताया गया कि, लाडली बहन योजना व शिवभोजन थाली योजना को कभी भी बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि सरकार द्वारा इन योजनाओं को यथावत कायम रखा जाएगा. इस आश्वासन के साथ ही सरकार ने उन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. जिनमें यह कहा जा रहा था कि, किसानों हेतु घोषित किए गए राहत पैकेज की वजह से सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जा सकता है.
ऐसी चर्चाओं पर जवाब देते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि, प्राकृतिक आपदा के चलते खेती-किसानी का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में किसानों को मदद करने हेतु राज्य सरकार ने 32 हजार करोड रुपयों के राहत पैकेज की घोषणा की है. साथ ही यह भी कहा कि, इतने बडे खर्च की वजह से सरकारी तिजोरी पर चाहे जितना बोझ आ रहा हो, परंतु सभी बाते दुबारा सुचारु हो जाएंगी और गरीबों हेतु चल रही योजनाए पहले की तरह अविरत जारी रहेगी.





